Flight Business Class: फ्लाइट में सफर करने का आनंद उठाना चाहते हैं तो बिजनेस क्लास (Flight Business Class) आपकी यात्रा को शानदार बना सकता है. वैसे तो फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास और बिजनेस क्लास कैटेगरी होती हैं. बिजनेस क्लास का टिकट इकोनॉमी क्लास (Flight Economy Class) की तुलना में महंगी भी होती है लेकिन इसकी सुविधाएं भी जबरदस्त होती हैं. लेकिन बिजनेस क्लास में कई ऐसी सुविधाएं भी मिलती हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है. अगर आप बिजनेस क्लास की टिकट बुक करने जा रहे हैं तो इन सुविधाओं के बारे में जान लें..
बिजनेस क्लास क्या होता है
सबसे पहले आपको बता दें कि आखिर बिजनेस क्लास होता क्या है? दरअसल, फ्लाइट में 3 तरह की क्लास यानी सीट होती हैं. पहली इकोनॉमी, दूसरी क्लास फ्लाइट और तीसरी बिजनेस क्लास की सीट होती है.
बिजनेस क्लास कितना अलग
एक बात कही जाती है कि ज्यादातर भारतीय बिजनेस क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करते हैं. दरअसल, हमारे देश में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, ऐसे में बिजनेस क्लास का किराया ज्यादा होने के चलते वे इकोनॉमी क्लास में सफर पसंद करते है. इकोनॉमी क्लास में वो सभी सुविधाएं नहीं मिलती हैं जो बिजनेस क्लास में दी जाती हैं.
बिजनेस क्लास की सुविधाएं
बिजनेस क्लास में सफर करने जा रहे हैं तो इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जान लीजिए. बिजनेस क्लास में जो सीट दी जाती है, उसके सामने वीडियो देखने के लिए स्क्रीन मिलती है। यात्री को हेड फोन, मैगजीन, तकिया, खाना समय-समय पर दिया जाता है. बिजनेस क्लास में सफर करने वालों के साथ स्टाफ के लोग भी होते हैं. उनसे समय-समय पर खाना-पानी और बाकी चीजों के बारे में पूछते रहते हैं. बिजनेस क्लास में बैठने की कोई कमी नहीं होती है. इसकी सीट भी काफी कंफर्टेबल होती है. जिस पर यात्रा चाहे तो सो भी सकता है. एक बात और कि जब सफर खत्म होता है तो फ्लाइट से सबसे पहले बिजनेस क्लास के यात्री को ही उतारा जाता है. कस्टम लाइन में भी उन्हें ही पहले लगाया जाता है.
बिजनेस क्लास में कौन करता है सफर
बिजनेस क्लास में ज्यादातर सेलिब्रिटी ही सफर करते हैं. बॉलीवुड स्टार्स, बिजनेसमैन, नेता और अन्य सेलेब्रिटीज को बिजनेस क्लास पसंद होता है. वे इसी में सफर करते हैं. इसका मतलब यही है कि जिसके पास ठीक-ठाक पैसे होते हैं, वहीं बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ें-