नई दिल्लीः अक्सर शराब के नशे में कार चलाने का चालान कटने के बारे में तो आपने सुना है लेकिन क्या आपने घुड़सवारी का चालान कटने के बारे में सुना है. जी हां, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.


दरअसल, एक महिला का चालान इसीलिए कट गया क्योंकि वो ड्रिंक करके घुड़सवारी कर रही थी. आप सोच रहे होंगे कि पुलिस को कैसे पता चला या फिर महिला ने ऐसा क्या कुछ गलत किया? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना फ्लोरिडा की है.


एक महिला शराब के नशे में घुत होकर अपने जानवर की परवाह किए बिना बेहद व्यस्त हाइवे पर घुड़सवारी कर रही थी.


53 वर्षीय डोना ब्रेयान को घोड़े की ठीक से केयर ना करने के कारण भी चालान भरना पड़ा. यानि उन्हें घोड़े को सही प्रोटेक्शन ना देने के लिए भी सजा मिली.


हालांकि ये पहली बार नहीं है जब डोना को ऐसी पनिशमेंट मिली हैं. इससे पहले भी उन्हें जानवरों से बुरा बर्ताव करने के लिए चार-पांच बार सजा मिल चुकी है.