Parenting Tips: क्या आपने लगवाया है बच्चे को फ्लू का शॉट, जानिए मानसून में ये वैक्सीन क्यों है जरूरी
Child Flu Vaccine: बारिश के मौसम में बीमारियां फैलती हैं ऐसे में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए फ्लू का टीका जरूर लगवाएं. इससे सीजनल बीमारियों और कोरोना से बचने में भी मदद मिलती है.
![Parenting Tips: क्या आपने लगवाया है बच्चे को फ्लू का शॉट, जानिए मानसून में ये वैक्सीन क्यों है जरूरी Flu Vaccination In Monsoon Flu Shots To The Kids Before-Monsoons Parenting Tips: क्या आपने लगवाया है बच्चे को फ्लू का शॉट, जानिए मानसून में ये वैक्सीन क्यों है जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/94acc1b7224a75d1a531633b76932c9a1657287514_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Influenza Vaccine Dosage For Kids: बारिश का मौसम आते ही बीमारियां परेशान करने लगती हैं. इस मौसम में सर्दी-खांसी और वायरल बुखार से लोग परेशान रहते हैं. बारिश में बच्चों की तबियत जल्दी खराब होती है. ऐसे में डॉक्टर्स फ्लू शॉट लगवाने की सलाह देते हैं. जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें मानसून के शुरुआत में फ्लू का शॉट जरूर लगवा लेना चाहिए. इससे बच्चों को सर्दी, बुखार और कई बीमारियों से बचाया जा सकता है. जानते हैं फ्लू का शॉट क्यों है जरूरी.
फ्लू के लक्षण
इन्फ्लूएंजा एक श्वसन वायरल संक्रमण है. फ्लू के लक्षण काफी हद तक कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं. इसके लक्षण खांसी, सर्दी-जुकाम, हल्का बुखार , बदन दर्द जैसे हैं.
कब दिया जाना चाहिए बच्चों को फ्लू का शॉट
बच्चे को 6 महीने के बाद फ्लू का शॉट लगाया जा सकता है. बारिश में बच्चों को फ्लू का शॉट जरूर लगवाना चाहिए. फ्लू से निमोनिया और ब्रोंकाइटिस की समस्या हो जाती है. निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण पैदा करता है. और ब्रोंकाइटिस में फेफड़ों में वायु ले जाने वाली नलियों में संक्रमण फैल जाता है. इससे सांस लेने में परेशानी होती है. कई बार तेज बुखार होने से दौरे पड़ने का भी खतरा रहता है. फ्लू शॉट लगवाने के बाद इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
जिन बच्चों को श्वास की परेशानी होती है उन्हें सीजन बदलने पर ज्यादा परेशानी होती है. ऐसे में अस्थमा से पीड़ित बच्चों को फ्लू शॉट से फायदा होता है. डॉक्टर्स का कहना है कि फ्लू के टीके का एफीकेसी रेट 50 से 70 प्रतिशत के बीच है. बच्चों को फ्लू शॉट दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह बच्चों को कई सीजनल बीमारियों से बचाने का काम करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Heart Health: महिलाओं में क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले, जानिये कैसे बचें इस बीमारी से?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)