Friendship Rule's: दोस्ती (Friendship)ऐसा रिश्ता है जो मन और इच्छा से बनता है. देखा जाए तो हर एक उम्र में दोस्त ही वो इंसान होता है जो आपके अच्छे और बुरे वक्त में आपके मन की बात को समझता है. हर इंसान चाहता है कि उसका कोई बेस्ट फ्रेंड जरूर हो. लेकिन दोस्ती में अक्सर लड़ाई झगड़े भी होते हैं और इनकी वजह से पक्की से पक्की दोस्तियां टूटने में देर नहीं लगती. ईष्या, जलन, कंप्टीशन ऐसी भावनाएं हैं जो कभी ना कभी दोस्ती के बीच में आती हैं. ऐसे में आपका दोस्त चाहे कितना भी करीब क्यों ना हो, दोस्ती में दरार आ ही जाती है. अगर आपका भी कोई पक्का दोस्त (best friend) है तो आपको अपनी फ्रेंडशिप को बचाए रखने के लिए कुछ काम पहले ही कर लेने चाहिए. 

 

जलन की भावना को स्वीकार करना सीखें

दोस्ती है तो कभी ना कभी जलन भी होगी. आपका दोस्त आपके साथ बात करता है तो ठीक, लेकिन वही दोस्त दूसरे से बात करता है तो आपको जलन हो सकती है. लेकिन इसे स्वीकार करना सीखे.इस बात को एक्सेप्ट करें कि आपका फ्रेंड किसी से भी बात करें, उसके दिल में आपकी खास जगह बनी रहेगी. अगर आप इस बात को जल्द समझ लेंगे तो आपकी दोस्ती लंबे समय तक चल सकती है. 

 

जजमेंटल होना है बुरा

दोस्ती में जजमेंटल होना सबसे बुरा है. अगर आपका दोस्त किसी से बात कर रहा है या किसी के लिए कुछ काम कर रहा है तो इसे लेकर जजमेंटल मत हों. इससे आपकी दोस्ती में फर्क आ सकता है. अपने दोस्त को समय दें ताकि वो अपनी जिंदगी में दूसरों को भी शामिल कर सकें. उसके दिल में आपके लिए जगह है और हमेशा रहेगी लेकिन किसी और से बात करने या किसी और को समय देने पर दोस्ती को जज ना करें. 

 

बातचीत करना बंद ना करें

अगर आपको अपने दोस्त से कोई शिकायत है या आपको उसकी कोई बात बुरी लगी है तो उससे बात करें. कम्यूनिकेशन गैप दोस्ती को मार देता है. अगर आपको लगता है कि आपका दोस्त किसी और से ज्यादा बात कर रहा है तो उससे बात करके अपनी गलतफहमियों को दूर करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उस पर आरोप ना लगाएं और ना ही भला बुरा कहें. उसकी बात को गौर से सुने और अपनी बात को भी सामने रखें. दोस्त पर हावी होने की बजाय उसकी बातों पर गौर करें, इससे आपकी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आपकी दोस्ती बनी रहेगी. 

 

अपने डर की पहचान करें

कुछ लोग दोस्ती टूटने के गम में हमेशा खौफजदा रहते हैं. अगर आपको डर है कि आप अपने दोस्त को खो सकते हैं तो पहले इस बात को जानें कि आप ऐसा क्यों सोच रहे हैं. क्या आपका दोस्त खो सकता है? क्या आपका दोस्त आपको कम वैल्यू दे रहा है? क्या आपके दोस्त को कोई और मिल गया है? इनके अलावा भी कुछ ऐसी बातें हो सकती हैं जिनकी वजह से आपको दोस्ती टूटने का डर है. इनको पहचानें और फिर शांत मन से इनका हल निकालने की कोशिश करें. इससे आपकी काफी सारी दिक्कतें हल हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें