Mask and Glasses: कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है. यही वजह है कि समझदार लोग अपनी सेहत को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते हैं और पूरी सजगता के साथ घर से बाहर निकलने से पहले मास्क (Mask) जरूर पहनते हैं. जो कि एक बहुत अच्छी आदत (Good Habits) है. जो लोग चश्मा पहनते हैं, उन्हें मास्क पहनते समय एक खास समस्या का सामना करना पड़ता है. जैसे कि चश्मा (Glasses) पहनने के बाद मास्क पहनते ही, चश्मे के लैंस पर फोगिंग (Fogging) हो जाती है. इससे आंखों के सामने एकदम धुंधलापन छा जाता है.
चश्में पर फोगिंग की यह समस्या यूं तो सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक होती है. क्योंकि उस दौरान मुंह से भाप निकल रही होती है. लेकिन गर्मी और बारिश के दौरान भी यह समस्या हो जाती है क्योंकि सांस के दौरान और बात करते समय हम हमारे मुंह से निकलने वाली वायु गर्म होती है, जो चश्मे के लैंस पर फोग की वजह बन जाती है. ऐसे सुरक्षा की दृष्टि से और सहज रहने के लिए यह जरूरी हो जाता कि कोई ऐसी विधि अपनाई जाए, जिससे मास्क और चश्मा साथ में पहनने पर फोगिंग की समस्या ना हो. तो यहां ऐसी ही विधियां बताई जा रही हैं.
अपनाएं यह तरीका
टिश्यू पेपर हैक: आप एक टिश्यू पेपर लें और इसे आधा इंच की चौड़ाई के साथ लपेट लें. अब टिश्यू पेपर की इस पतली पट्टी को मास्क के ऊपरी हिस्से में नाक के ऊपर लगाएं और ऊपर से मास्क पहन लें. ऐसा करने से आपके ग्लासेस पर फोगिंग की समस्या नहीं होगी.
ऐसा मास्क लें: आप अपने लिए ऐसा मास्क खरीदें, जिसमें ऊपर की तरफ मेटल या अजस्टेबल प्लास्टिक का तार या पतली पट्टी लगी हो. यह वायर या पट्टी नाक पर मास्क को सही से फिट करने के लिए होती है. इसे ठीक से फिक्स करें ताकि मुंह की हवा लैंस तक ना पहुंचे.
लैंस की सफाई: लैंस की हर दिन सफाई (Clean Glasses) जरूर करें. क्योंकि जिन लैंस पर चिकनाई (Oil) या गंद जमा होती है, उन पर फोगिंग अधिक देर तक टिकी रहती है. जबकि साफ लैंस से तुरंत गायब हो जाती है. साथ ही आप अपने लैंस को बार-बार टच ना करें. इससे वह जल्दी गंदा होता है और फोगिंग (Fogging) की समस्या भी बढ़ जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बहुत ध्यान से चुनने चाहिए ये फूड्स, थोड़ी-सी लापरवाही कर सकती है बीमार
यह भी पढ़ें: कटी हुई प्याज भी नहीं होगी खराब, स्टोर करने के लिए अपनाएं ये विधि