एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो रही है परेशानियां? तो अपनाएं ये तरीके
अगर आप भी किसी के साथ एक रिश्ते में है और आपका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है जिसमे भरोसे के कारण परेशानी आ रही है तो आप ये तरीका अपना के देखिए.
दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन वो एक दूसरे से दूर रहते हैं, वो अपने जीवन में अलग-अलग कामों में बिजी रहते हैं. इस वजह से अक्सर रिलेशनशिप को सही से वक्त नहीं दे पाते. ऐसे रिलेशशिप में अक्सर सामने वाले को लगता है कि वो कहीं उसे धोखा तो नहीं दे रहा, कहीं वो किसी और को वक्त तो नहीं दे रहा और आपके सामने वक्त न होने के बहाने बता रहा हो. ये तमाम चीजें रिश्ते को खराब करने लगती हैं. ऐसे में सबसे जरूरी ये है कि आप एक दूसरे को भरोसा दिलाएं कि दूर रहते हुए भी आप एक-दूसरे से ही प्यार करते रहेंगे. अगर आपको लग रहा है चीजें खराब हो रही हैं तो अपनाइए कुछ ये तरीके.
- एक दूसरे को समय दें- अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भरोसा बनाएं रखना चाहते हैं, तो एक दूसरे को थोड़ा ज्यादा वक्त देना चाहिए. अपने सामान्य बातचीत के विषयों के अलावा भी एक-दूसरे को खास समय दें. जैसे कि साथ में गेम्स खेलें या फिर वीडियो कॉल करें और एक-दूसरे को छोटे-छोटे गिफ्ट्स देते रहें. वहीं आप अपने साथी को छोटी-छोटी चीजों पर सरप्राइज भी दे सकते हैं, ताकि उन्हें लगता रहे कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं .वहीं दोस्तों को और रिश्ते को हमेशा एक दूसरे से अलग विशेष समय दें.
- अपेक्षाएं कम करें एक दूसरे से- अगर आप एक दूसरे से दूर रह रहे हैं तो आपको अपनी अपेक्षाओं को थोड़ा सीमित रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सामने वाला आपके लिए हमेशा खड़ा नहीं हो सकता है. इसलिए आपको अपने साथी के साथ चर्चा करनी चाहिए, जिसमें कि एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखें. साथ ही शुरू से ही अपनी अपेक्षाओं को कम रखें, ताकि पूरी न होने पर आपको ज्यादा दुख न हो.
- मिलने और साथ घूमने का प्लान बनाएं- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने का मतलब ये नहीं है कि आप हमेशा एक दूसरे से दूर ही रहें. इसलिए मौका पाते ही एक-दूसरे से मिलने आएं. कोशिश करें कि कुछ महीनों में एक बार तो जरूर एक दूसरे से मिल लें. साथ ही आप एक-दूसरे के साथ घुमने की प्लानिंग करे.
ये भी पढ़ें-
इन तरीकों से बताएं अपने क्रश को दिल की बात
थायराइड बढ़ने पर महिलाएं इन समस्याओं से हो सकती हैं परेशान, जानें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement