एक्सप्लोरर
Advertisement
Hair Oiling Tips: बालों में चाहिए मजबूती, तो ऐसे करें Hair Oiling
आपके बाल हेल्दी, घने और चमकदार बने रहें, इसके लिए जरुरी है कि बालों में सही तरह से तेल लगाएं.
Hair Oiling Tips: कहा जाता है कि बालों में तेल लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ता है. बालों को पोषण मिलता है, जिससे बाल सेहतमंद होते हैं.लेकिन क्या बालों में सिर्फ तेल लगाना ही काफी है? जी नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है. बालों में सही तरीके से तेल लगाने का तरीका आना चाहिए , नहीं तो बाल अपनी सुंदरता खो देते हैं.
बालों के अनुसार हो तेल
- बालों में तेल लगाने से पहले उनका टाइप जरूर जान लें.
- रूखे बालों के लिए हमेशा पुदीना, लैवेंडर, चन्दन, गुलाब, टी ट्री, लेमन, चमेली के तेल का इस्तेमाल.
- ऑयली हैं तो बादाम, नारियल, रुचिरा, जोजोबा, अंगूर के बीज, जैतून जैसे तेल का उपयोग करें
- बालों में डैंड्रफ है तो उससे छुटकारा पाने के लिए बादाम तेल लगाएं .
- सभी तरह के बालों में नारियल तेल सूट करता है.
तेल को करें गर्म
- इसके बाद, तेल को थोड़ा गुनगुना गर्म कर लें.
- तेल को गर्म करने से वो स्कैल्प में गहराई से समा जाता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है.
बालों को करें डिवाइड
- बालों में अच्छे तरीके से तेल लगाने के लिए, अपनी उंगलियों से बालों को दो हिस्सों में बांट लें।
- अगर बाल घुंघराले हैं, तो उन्हें और हिस्सों में बांट लें। इसके बाद तेल लगाएं और सिरों पर तेल लगा कर मसाज करें।
ऐसे करें मसाज
- अपनी हथेली में थोड़ा सा हेयर ऑयल लें.
- हथेलियों को धीरे से रब करें और तेल को पार्टिंग लाइन्स में लगाएं.
- अपनी उंगलियों से स्कैल्प पर हल्के-हल्के से मसाज करें. यह ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है .
- हमेशा मीडियम प्रेशर के साथ मालिश करें.
ना बांधे बालों को
- अक्सर लोग सिर की मालिश करने के बाद बालों को टाइट से बांध देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
- तेल मालिश के बाद बालों की जड़ों को ढीला छोड़ना बेहतर होता है.
- मालिश के तुरंत बाद बालों को कसकर बांधने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें :-Tips For Bouncy Hair: चुटकी में हो जाएंगे पतले बाल बाउंसी, बस इन टिप्स को करें फॉलो
Hair Care Tips: बालों को रखना है मज़बूत तो सही हेयर ब्रश का करें सेलेक्शन, जानें कैसे?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion