करवाचौथ गया तो क्या हुआ, दीवाली पर भी पाएं चांद सा चेहरा!
हनी (शहद) और मिल्क मास्क को लगाएं. दो छोटा चम्मच दूध, एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर इसे 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाय या कॉफी के रूप में कैफीन का सेवन नहीं करें. सामान्यतया महिलाएं सोचती हैं कि यह उन्हें दिनभर सक्रिय और ऊर्जावान रखने में मदद करता है. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा विकल्प नहीं है. यह शरीर में नमी को कम कर सकता है. ग्रीन टी आपकी त्वचा के लिए अच्छा होने के साथ ही पेट के लिए भी अच्छा है.
चेहरे पर फेशियल और अन्य सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग नहीं करें. नए उत्पाद आपकी त्वचा पर असर भी डाल सकते हैं, इसलिए पहले से जांचा-परखा प्रोडक्ट ही इस्तेमाल कीजिए.
अपनी आंखों का खास ख्याल रखें. आंखें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती हैं. इनमें नमी बरकरार रखें और पूरा आराम लेने की कोशिश करें. बढ़िया परिणाम के लिए सोने से पहले आंखों की क्रीम जरूर लगाएं.
चेहरे की बेबी ऑयल (बच्चों का तेल) से मालिश करें. यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है. मालिश से ऊतकों और मांसपेशियों को आराम मिलता है.
चेहरे को धोने और साफ करने के लिए गुलाब जल को रोजाना कुछ अंतराल पर अपने चेहरे पर स्प्रे करें, ताकि त्वचा पर जमी गंदगी हट जाए.
रोज 6-8 गिलास पानी पीने से आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी. यह आपके शरीर से हानिकारक टॉक्सिंस को निकाल कर आपकी त्वचा में चमक लाता है.
फेस्टिव सीजन में हर महिला की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा चमके और वह खूबसूरत दिखे. बेबी ऑयल, गुलाब जल और मिल्क मास्क से आप अपने चेहरे पर चमक लाकर फेस्टिवल्स का जश्न मना सकती हैं. चेस अरोमाथेरेपी कॉस्मेटिक्स एंड चेस स्किन केयर इंस्टीट्यूट की फाउंडर नरेश अरोड़ा ने त्वचा की देखभाल के कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप आप खूबसूरत नजर आ सकती हैं :
अभी-अभी करवाचौथ गया है जिसमें महिलाएं खूब सज-धज कर तैयार होती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसके बाद आपके पास सजने के मौके नहीं आएंगे. दीवाली आने वाली है ऐसे में आपके पास फिर से सजने-संवरने का मौका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -