Egg White Home Remedies: चेहरे के अनचाहे बालों से चाहते हैं छुटकारा, एग व्हाइट का करें इस तरह यूज
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन, फिर भी उन्हें इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. इसके लिए आप एग व्हाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Beauty Benefits of Egg White: चेहरे पर बाल होना किसी भी महिला की खूबसूरती में ग्रहण की तरह है. अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन, फिर भी उन्हें इस समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है. आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो एग व्हाइट यानी अंडे की सफेदी का इस्तेमाल कर सकती हैं. बेदाग और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में यह आपकी मदद कर सकता है. तो चलिए एग व्हाइट से चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के तरीके के बारे में जानते हैं-
अगर आप किसी भी तरह के केमिकल के इस्तेमाल के बिना चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहती हैं तो इसके लिए आप एग व्हाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपकी स्किन से बाल हटाने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स (Blackheads) हटाने में भी मदद करता है. यह चेहरे को चिकना बनाकर उसमें ग्लो लाने में मदद करता है. इसके लिए आप दो अंडे और एक टिश्यू पेपर की जरूरत है.
इस तरह करें इस्तेमाल
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एग व्हाइट लें.
फिर टिश्यू पेपर को फाड़कर छोटे-छोटे भाग में बांट दें.
अब अब एग व्हाइट को फेस मास्क को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं.
अब उसके ऊपर से टिश्यू के टुकड़ों को चिपकाएं और फिर एग व्हाइट लगाएं.
इसे पलक और भौंहों पर ना लगाएं.
बाद में इसके सूख जाने के बाद टिशू पेपर फिर चपकाएं.
इसे आप महीने में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं.
इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Jeera Face Scrub: डल स्किन से हैं परेशान तो यूज करें जीरा फेस स्क्रब, जानें इसे बनाने का आसान तरीका