Kitchen Hacks: अक्सर यह देखा गया है कि खाना बनाने से ज्यादा मुश्किल काम है किचन की सफाई करना. यह काम और ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब घर में किसी पार्टी का आयोजन हुआ हो. आजकल हर किचन में आपको माइक्रोवेव ओवन दिख ही जाएगा. इस किचन अपलाई का इस्तेमाल आप कई अलग-अलग तरह की  व्यंजन बनाने में कर सकते हैं. लेकिन, इसके इस्तेमाल के बाद इसकी सफाई करना बहुत ही मुश्किल काम है. इस पर जमी चिकनाई, चिपचिपे तेल और दाग धब्बों को निकालना कोई आसान काम नहीं है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आसानी से माइक्रोवेव ओवन को साफ कर सकते हैं. जानते हैं उन तरीकों के बारे में-


ओवन की सफाई करने के यह है आसान तरीके-


1. ओवन की सफाई करने के लिए आप सबसे पहले उसके  रैक्‍स, ग्रिल और टिन को निकाल लें. इसके बाद इसे कास्टिक सोडे के सलूशन में डालकर कम से कम 20 मिनट छोड़ दें. इससे इसमें जमा सभी चिपचिपे दाग धब्बे निकल जाएंगे. इसके बाद इसे सलूशन से निकाल कर ठंडे पानी से धो दें. बाद में सूखे कपड़े से इसे साफ कर दें.


2. इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा, पानी और नींबू का रस मिलाएं. इसे मिक्स कर दें. बाद में इसे ओवन के अंदर स्प्रे करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. यह सभी तरह की चिकनाई और बैक्टीरिया को खत्म कर देगा.


3. आप ओवन को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सबसे पहले एक पुरान ब्रश लें और उसे साबुन में डुबोकर ओवन के अंदर जमा गंदगी को साफ करें. इसे बाद पानी में डुबोकर ओवन साफ कर दें. इसके बाद कुछ देर के लिए ओवन खुला छोड़ दें. इससे इसकी सारी स्मेल निकल जाएगी.


4. इसे साफ करने के लिए आप इमली के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्म पानी में इमली डुबोकर कुछ देर के लिए रख दें. इसके बाद इस पानी में कपड़ा डुबोकर साफ कर दें. इमली के पानी से सारे बैक्टीरिया जड़ से खत्म हो जाते हैं.


5. ओवन के दरवाजे को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई मुलायम कपड़ा लें और उसे सिरके और पानी के मिश्रण में डुबोकर ओवन साफ करें. इसकी चिपचिपाहट भी मिट जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Chlorophyll Water: वेट लॉस करने में मदद करता है क्लोरोफिल वॉटर, क्या है ये और कैसे करता है काम? जानें


क्या आपको भी बार-बार और हर छोटी बात पर गुस्सा आता है? ये हो सकती हैं वजह