Tips to Detox Your Body: दिवाली और छठ साल का ऐसा समय रहता है जब लोग हेल्थ ही चिंता किए बिना खाते पीते हैं. लोग पार्टी करते हैं और इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में खूब खाना खाते हैं. ऐसे में कई बार शरीर में टॉक्सिन्स की मात्रा (Toxins) बहुत बढ़ जाती है. इसके कारण कई बार शरीर फूला और सुस्त हो जाता है. अगर त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद आप भी अपने शरीर को डिटॉक्स (Tips to detoxify your body) करना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह घर बैठे आप अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं.
खूब पानी पीएं
आपको बता दें कि शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे अच्छा तरीका है भरपूर मात्रा में पानी पीना. दिनभर शरीर को हाइड्रेट (Hydrated Body) रखने से आपका खून अधिक साफ रहता है. ज्यादा मात्रा में पानी पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स पेशाब के रास्ते निकल जाता है. इसके साथ ही यह स्किन पर नेचुरल ग्लो (Tips for Natural Glow) लाने में मदद करता है. कोशिश करें कि दिनभर में कम से कम सात से आठ पानी जरूर पीएं.
बैलेंस्ड डाइट जरूर लें
संतुलित भोजन करने से शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है. साथ ही यह बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद आप कोशिश करें कि आप बैलेंस्ड डाइट (Balanced Diet) को अपने रूटीन में शामिल करें. हरी सब्जियां, फल, ग्रीन टी, नींबू का रस, एप्पल साइडर विनेगर आदि का सेवन जरूर करें. यह शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
रेगुलर एक्सरसाइज करें
अगर आप बॉडी को सही तरीके से डिटॉक्स करना चाहते हैं तो अपने डेली लाइफ रूटीन में एक्सरसाइज को (Regular Exercise for Good Health) जरूर शामिल करें. डेली एक्सरसाइज करने से शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ का निर्माण कम हो जाता है. कोशिश करें कि डेली सुबह उठकर स्ट्रेचिंग, योग या ब्रीदिंग एक्सरसाइज (Breathing Exercise) जरूर करें. यह आपके शरीर के खून को बेहतर ढंग से पंप करके बॉडी डिटॉक्स करने में मदद करता है.
पर्याप्त नींद लें
कई डॉक्टरों का यह मानना है कि बॉडी को बेहतर ढंग से डिटॉक्स करने के लिए आपको भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है. यह आपकी सेल्स को रिकवर करके डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है. रिलैक्सिंग-साउंड स्लीप लेने की कोशिश करें. इससे आप फ्रेश और हेल्दी महसूस करेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Beauty Tips: कंप्यूटर पर लंबे वक्त तक काम करने के कारण हो गए हैं डार्क सर्कल्स, इस तरह करें इसे ठीक
Air Pollution: बढ़े प्रदूषण में खुद को Detoxify करने के लिए अपनाएं यह टिप्स, करें इन फूड्स का सेवन