Kitchen Hacks: लोहे के बर्तनों में बार-बार जंग लगने से हैं परेशान, इन ट्रिक्स से रखें उन्हें सुरक्षित
पानी लोहे के बर्तनों के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है. इसे साफ करने के बाद ठीक से सूखने दें. अगर यह जल्दी नहीं सूख रहा है तो इसे किसी सूखे कपड़े या टिशू पेपर से साफ कर दें.
Kitchen Hacks to remove rust from Iron Utensils: आमतौर पर हर घर में लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल किया जाता है. यह स्वास्थ्य के लिहाज से इसमें बना खाना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन, लोहे के बर्तनों में जंग लगने की समस्या बहुत आम बात है. इस कारण कई बार बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे यह समस्या हमेशा के लिए दूर की जा सकती है. जानते हैं उन उपायों के बारे में-
बर्तन को रखें सूखा
पानी लोहे के बर्तनों के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है. इसे साफ करने के बाद ठीक से सूखने दें. अगर यह जल्दी नहीं सूख रहा है तो इसे किसी सूखे कपड़े या टिशू पेपर से साफ कर दें. ऐसा करने से आपको लोहे के बर्तनों में जंग लगने की समस्या दूर हो जाएगी.
सरसों के तेल का करें यूज
अगर आप अपनी लोहे के बर्तनों को जंग लगने की समस्या से बचाना चाहते हैं तो इसमें हमेशा सरसों का तेल जरूर लगा कर रखें. तेल लगे रहने से यह सीधे हवा और नमी के संपर्क में नहीं आएगा और जंग लगने की समस्या नहीं होगी.
पानी भरकर ना रखें
महिलाएं बर्तन जल्दी साफ करने के लिए उसे पानी से भरकर रख देती हैं. इस लोहे के बर्तनों में जंग लगने की समस्या हो जाती है. आपको भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि पानी के कारण लोहे के बर्तनों में जंग लग सकता है.
ये भी पढ़ें-
Health and Fitness Tips: घुटनों के दर्द से हैं परेशान? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल
Kitchen Hacks: घर पर अचानक आ जाएं मेहमान, तो इस तरह बनाएं मलाई पनीर