How to Care Hair After Highlights: किसी महिला की खूबसूरती को बढ़ाने में हमारे बालों का बहुत अहम रोल होता है. महिलाएं बालों को एक नया और परफेक्ट लुक देने के लिए कलर का इस्तेमाल करती हैं. आजकल कलर और हाईलाइट का ट्रेड काफी बढ़ गया है. बालों को कलर कराने में बहुत से पैसे खर्च होते है. लेकिन, इतने पैसे खर्च कराने के बाद भी यह कलर बहुत जल्दी फेड हो जाते हैं और इस कारण आपके कलर कराने के सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आपके बालों में कलर लंबे वक्त तक टिका रहेगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


72 घंटे तक शैंपू न करें
बालों को हेयर कलर करवाने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि बालों को कम से कम 72 घंटों तक शैंपू करने से बचें. शैंपू के कारण बालों का रंग फेड हो जाता है. इसके साथ ही कलर करवाने के बाद कम से कम हफ्ते में दो बार से ज्यादा शैंपू ना करें.
 
प्रोटीन हेयर मास्क का करें उपयोग
आपको बता दें कि कलर में भारी मात्रा में केमिकल पाया जाता है जो बालों को काफी डैमेज कर देता है. इस कारण बालों को कलर करवाने के बाद इसकी सही देखभाल बहुत जरूरी है. इसमें आपको प्रोटीन हेयर मास्क बहुत अच्छा माना जाता है. शैंपू करने से पहले बालों पर प्रोटीन हेयर मास्क लगाएं और उसके बाद शैंपू कर लें. बालों में मई जान आ जाएगी.


गर्म पानी का इस्तेमाल से बचें
वैसे भी सामान्य तौर पर बालों को गर्म पानी से धोने से बचना चाहिए. इससे बालों की नमी चली जाती है और वह रूखे लगने लगते हैं. ऐसे में बालों को रफ होने से बचाना है तो हमेशा ठंडे पानी से बाल धोएं.


हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें
वैसे तो हीटिंग टूल्स बालों को स्टाइलिश लुक देता है लेकिन, यह बालों को नुकसान भी बहुत पहुंचाता है. यह बालों की नमी छीनकर उन्हें रूखा बना देता है. ज्यादा हीटिंग टूल्स यूज करने पर बालों का कलर फेड हो जाता है.


ये भी पढ़ें-


Sensitive Teeth Home Remedies: सेंसिटिव दांतों से हैं परेशान तो अपनाएं यह घरेलू इलाज, मिलेगी तुरंत राहत


Besan Face Pack: ऑयली स्किन से हैं परेशान तो यूज करें बेसन फेस पैक, मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा