Home Remedies for Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से हैं परेशान, इन घरेलू नुस्खों से जल्द पाएं छुटकारा
वैसे तो अंडरआर्म्स का कलर डार्क होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें रेगुलर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल, अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करना, हार्मोनल डिसबैलेंस आदि शामिल है.
Home Remedies to Get Rid Of Dark Armpits: बहुत सी महिलाएं और लड़कियां स्लीवलेस आउटफिट पहनना चाहती है लेकिन अपने काले अंडरआर्म्स के कारण वह नहीं पहन पाती हैं. वैसे तो अंडरआर्म्स का कलर डार्क होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे रेगुलर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना, अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करना, हार्मोनल डिसबैलेंस होना, ज्यादा टाइट कपड़े पहनना, डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल और अंडरआर्म्स की ढंग से सफाई ना करना शामिल है. अगर आपके अंडरआर्म्स भी बहुत काले है तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहें है जिसे अपनाकर आप आसानी से डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे यह नैचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. यह स्किन के टोन को हल्का करता है. इसके साथ ही यह डेड स्किन को भी साफ कर नई त्वचा लाने में मदद करता है. ऐसे में आप रोज अंडरआर्म्स में नींबू का रस लगाएं. 10 मिनट रखने के बाद सादे पानी से धो दें. बाद में इसके ऊपर कोई भी मॉइश्चराइजर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.
आलू का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि आलू विटामिन ए, बी और सी से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से अंडरआर्म्स की त्वचा का प्राकृतिक तरीके से ब्लीच हो जाती है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आलू के टुकड़े करें और उसे अंडरआर्म्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके साथ ही आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.
बेसन और दही का पेस्ट का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि बेसन स्किन के लिए बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है. यह स्किन टोन को ठीक कर डेड स्किन हटाने में मदद करता है. इसके साथ ही दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को कंडीशन कर उसे सॉफ्ट बनाता है. आप बेसन और दही का पेस्ट बनाकर आर्मपिट पर 10 मिनट के लिए लगाए. बाद में गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
Home Remedies of Milk: टैनिंग और Dullness से हैं परेशान, ट्राई करें दूध से बने यह फेस पैक्स