(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Home Remedies of Facial Hair: चेहरे के बाल से हैं परेशान, इन तीन फेस पैक्स को यूज कर पाएं इससे छुटकारा
इस फेस पैक से चेहरे के बाल कम होने लगते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक पपीता लें और उसमें हल्दी मिलाकर लगाएं. इससे चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज भी करें और चेहरे पर 20 मिनट रहने दें.
Home Remedies of Facial Hair: चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं. लेकिन, अगर चेहरे पर बाल आ रहे हो तो यह बहुत ज्यादा खराब लगता है. ऐसे में वह तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं. कई बार इतना सब कुछ करके भी कुछ फायदा नहीं होता है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप चेहरे पर आने वाले बालों से मुक्ति पा सकते हैं. जो चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में-
1. नींबू, चीनी और पानी का करें इस्तोमाल
आपको बता दें कि नींबू, चीनी और पानी के इस्तेमाल से स्किन बहुत चमकदार और बेदाग बनती है. आपको बता दें कि नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन में निखार लेकर आती है. इसके साथ चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है. इसे यूज करने के लिए 1 चम्मच चीनी में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और 3 चम्मच पानी मिलाएं. इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट सूखने दें. कुछ देर बाद इसे स्क्रब कर निकाल दें. कुछ ही दिनों में इसके इस्तेमाल से चेहरे पर वाल कम हो जाएगा.
2. पपीता और हल्दी का करें इस्तेमाल
इस फेस पैक से चेहरे के वाल कम होने लगते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक पपीता लें और उसमें हल्दी मिलाकर लगाएं. इससे चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज भी करें और चेहरे पर 20 मिनट रहने दें. कुछ ही देर में आपको चेहरे पर नया ग्लो दिखेगा और चेहरे पर बाल की समस्या भी कम हो जाएगी.
3. बेसन, हल्दी और गुलाब जल का करें इस्तेमाल
बेसन, हल्दी और गुलाब जल चेहरे पर नया ग्लो लेकर आता है. इसे यूज करने के लिए बेसन, हल्दी और गुलाब जल का पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से घो लें. कुछ ही दिनों में चेहरे के बाल कम होने लगेंगे.
ये भी पढ़ें-
Shahi Paneer Recipe: घर में आने वाले हैं मेहमान, टेस्टी शाही पनीर रेसिपी बनाकर करें उन्हें Impress
Post Pregnancy Weight: इन बातों को दिमाग में रखें और आसानी से कम करें प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन