Home Remedies for Beautiful Skin: पुराने जमाने में महिलाएं अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए सिर्फ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती थी. इन घरेलू नुस्खों से उनकी स्किन बेहद खूबसूरत लगती थी. आजकल के समय में हम इन घरेलू नुस्खों को पूरी तरह से भूल गए हैं और हमेशा मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे है. इस कारण स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा है. अगर हम थोड़ा ध्यान दें तो दादी-नानी के नुस्खे हमेशा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दादी-नानी के घरेलू नुस्खों के बारे में-
हल्दी का करें यूज
आपको बता दें कि स्किन के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. हमारे शादी फंक्शन में भी हल्दी लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसमें कई एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिजेंट गुण पाए जाते हैं जो स्किन को ठीक रखने में मदद करता है. इसे आप बेसन और गुलाब जल के साथ मिलाकर स्किन पर यूज कर सकते हैं. यह चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम करके निखार लाने में मदद करता है.
गुलाबजल का करें यूज
आजकल लोग केमिकल टोनर का इस्तेमाल बहुत करने लगे हैं. इस कारण स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है. गुलाब जल को नेचुरल टोनर माना जाता है. इसे यूज करने के लिए इसकी कुछ बूंदे कॉटन पर लें और रात को सोने से पहले स्किन पर लगाकर सोएं. सद स्किन को रिफ्रेशिंग और मुलायम बनाने में मदद करेगा. इसके साथ ही इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.
शहद और चीनी का करें यूज
कई बार हम स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए मार्केट से महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं. ऐसा करने के बजाए आप किचन में रखें समान का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक बाउल में शहद और चीनी डालें और मिक्स कर दें. इसके बाद इससे स्किन को एक्सफोलिएट करें. यह स्किन के सभी डेड सेल्स को साफ करके स्किन को नया जैसा बना देगा.
ब्लैकहेड्स के लिए नींबू का करें यूज
आपको बता दें कि नींबू स्किन का नेचुरल एक्सफोलिएटर और ब्राइटनर है. इसे यूज करने से स्किन की टैन हटती है और आपको ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही यह दाग-धब्बों को भी हटाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: फेस्टिव सीजन में इस तरह बनाएं मूंग दाल का हलवा, जानें रेसिपी
Health Care Tips: दातों (Teeth) को रखना चाहते हैं मजबूत और सुंदर, ये टिप्स करेंगी मदद