Home Remedies to Get Rid Of Termites: आज के समय में भले ही फर्नीचर बनाने के लिए मेटल और स्टील का इस्तेमाल बढ़ गया हो लेकिन, आज भी घर के ज्यादातर चीजें लकड़ी की ही बनी होती है. अच्छी क्वालिटी की लकड़ी से बनी चीजें लंबे समय तक ठीक रहती है लेकिन, कभी-कभी बरसात के कारण यह खराब भी होने लगती है.


बारिश के मौसम में हमनें अक्सर यह देखा है कि लकड़ियां नमी के कारण फूलने लगती है और उसमें दीमक की समस्या भी बढ़ जाती है. दीमक लकड़ियों के लिए बहुत नुकसानदायक माना जाता है. यह अच्छे से अच्छे सामान को भी पूरी तरह से खराब कर देता है. अगर बरसात के मौसम में आपके भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है तो इन टिप्स को अपनाकर आप दीमक की समस्या दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-


1. सूरज की रोशनी में रखें फर्नीचर
अगर आर घर में रखें फर्नीचर से परेशान हैं तो इसे सूरज की रोशनी में रख सकते हैं. सूरज की रोशनी की गर्माहट से यह कीड़े मर जाते हैं. अगर आपके फर्नीचर में दीमक लग गया है तो इसे धूप की रोशनी में हफ्ते दो बार रखें. आपका फर्नीचर लंबे समय तक दीमक से सुरक्षित रहेगा.


2. सुगंधित तेल के करें इस्तेमाल
अगर आपके घर के फर्नीचर में कीड़े लग गए हैं तो इन्हें भगाने के लिए आप सुगंधित तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एसेंशियल ऑयल में संतरे का तेल, नीम का तेल, लौंग का तेल और लहसुन का तेल जैसे कई ऑयल्स शामिल हैं. घर की जिस भी लकड़ी में दीमक लग गया हो कपड़े या कॉटन के पैड में डुबोकर दीमक वाली जगह पर तेल लगाएं. एक से दो दिन में सारे कीड़े मर जाएंगे.


3. बोरिक एसिड का करें इस्तेमाल
यह तो हम सभी जानते हैं कि बोरिक एसिड में ऐसे गुण होते हैं जो किसी भी कीड़े को मार सकता है. यह दीमक के लिए न्यूरोटॉक्सिन (Neuro Toxin) की तरह काम करता है. घर के फर्नीचर में जहां भी दीमक लग गया हो उस जगह बोरिक एसिड पाउडर डाल दें. आप चाहें तो पानी में डालकर और स्प्रे बनाकर भी इसे डाल सकते हैं. स्प्रे करने के थोड़ी देर बाद ही सारे कीड़े मर जाएंगे.


4. नमक का करें इस्तेमाल
नमक को दीमक का बहुत बड़ा दुश्मन माना जाता है. इसके उपयोग से सारे कीड़े मर जाते हैं. इसके स्प्रे को बनाने के लिए नमक और गर्म पानी का घोल बना लें फिर इसे दीमक वाली जगह पर छिड़के. एक से दो दिन में सारे कीड़े मर जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Dengue Treatment: डेंगू बुखार के दौरान इम्यूनिटी पर पड़ता है बुरा असर, इन फूड्स के जरिए देसी तरीकों से करें इलाज


हड्डियों में दर्द और थकान, शरीर में हो सकती है विटामिन D की कमी, इन प्राकृतिक चीजों से पूरी करें कमी