(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tips to Lighten Dark Underarms: डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह 4 घरेलू उपाय
अगर आपको भी काले अंडरआर्म्स के कारण embarrassment का सामना करना पड़ता रहैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं. इनसे आप इन काले अंडरआर्म्स से मुक्ति पा सकते हैं. जानते हैं उन उपायों के बारे में.
Home Remedies to Lighten Dark Underarms: काले अंडरआर्म्स कई बार हमारे लिए शर्मिदी का कारण बन सकते हैं. इसे छुपाने के लिए कई बार महिलाएं बिना आस्तीन के कपड़े पहनने से बचती हैं. अगर आपको भी काले अंडरआर्म्स के कारण embarrassment का सामना करना पड़ता रहैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं. इन नुस्खों को अपनाकर आप इन काले अंडरआर्म्स से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
आलू का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि आलू में प्राकृति एसिडिक होती है. इसे एक बेहतरीन नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. इसकी मदद से आप अपने डार्क अंडरआर्म्स को लाइट कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आलू को पतला-पतला काट लें और इसे अंडरआर्म्स पर रगड़ें. आप चाहे तो इसका पेस्ट भी बनाकर भी यूज कर सकते हैं. बाद में इसे गर्म पानी से साफ कर लें.
खीरे का करें इस्तेमाल
यह तो हम सभी को पता है कि स्वास्थ्य के लिए खीरा बहुत लाभकारी होता है. इसके अलावा हम इसे काले अंडरआर्म्स को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है जो डार्क स्किन को लाइट करने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले खीरा पीस लें. इसका रस निकाल लें और कॉटन की मदद से इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे ना सिर्फ अंडरआर्म्स का कालापन दूर होता है बल्कि दुर्गध की समस्या खत्म होती है.
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू को नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. यह आपके काले अंडरआर्म्स को लाइट करने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले नींबू काट लें. फिर इससे अंडरआर्म्स मे मसाज करें. इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बता दें कि बेकिंग सोडा बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर माना जाता है. इसे यूज करने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसे अपने अंडरआर्म्स को स्क्रब करें और 10 मिनट सूखने दें. बाद में साजे पानी से इसे साफ कर लें.
ये भी पढ़ें-