Cleaning Hacks: किचन के ऑयली कैबिनेट को साफ करने होती है परेशानी, इन आसान टिप्स को फॉलो कर करें Clean
अगर आपके किचन में गंदगी जम गई है तो कुछ आसान हैक्स से इसे साफ कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में जिससे हम किचन कैबिनेट को आसानी से साफ कर सकते हैं. वह तरीके हैं.
Kitchen Cleaning Hacks: किचन की सफाई करना बहुत मुश्किल होता है. अक्सर खाना पकाने की वजह से तेल की चिकनाई किचन के कैबिनेट पर जम जाती है. इस चिकनाई को हटाने में बहुत मेहनत लगती है. लेकिन, इसे नेचुरल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से आसानी से साफ किया जा सकता है. अगर आपके किचन में गंदगी जम गई है तो कुछ आसान हैक्स से इसे साफ कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन आसान तरीकों के बारे में जिससे हम किचन कैबिनेट को आसानी से साफ कर सकते हैं. वह तरीके हैं-
बेकिंग सोडा और नींबू का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि नींबू और बेकिंग सोडा को बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है. यह किचन में जमा जिद्दी मोटी परत को हटाने में मदद करता है और यह उसे नए जैसा रखने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और नींबू का रस मिलाएं. अब इसे किचन कैबिनेट पर स्प्रे करें. 2 से 3 मिनट के बाद इसे कपड़े से साफ करें. यह कैबिनेट को पूरी तरह से साफ कर देगा.
सफेद सिरका और गर्म पानी का करें इस्तेमाल
सफेद सिरका भी बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है. इसे यूज करने के लिए एक बोतल में 3 से 4 चम्मच सिरका डालकर गर्म पानी मिलाएं. फिर इसे किचन कैबिनेट पर स्प्रे करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में साफ कॉटन कपड़े की मदद से इसे साफ करें. कुछ ही देर में आपका कैबिनेट चमकने लगेगा. आप चाहें को टूथब्रश से भी दाग साफ कर सकते हैं.
डिशवॉशिंग लिक्विड का करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि डिशवॉशिंग लिक्विड बर्तन पर जमी मैल और गंदगी साफ करने में मदद करता है. उसी तरह यह किचन कैबिनेट पर जमा गंदगी को भी साफ करने से मदद करता है. इसके लिए आप एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें डिशवॉशिंग लिक्विड डाल दें. अब किचन कैबिनेट को स्पंज की मदद से साफ करें. कुछ ही देर में यह पूरी तरह चमकने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
Taapsee Pannu, Gym में पसीना बहाने की बजाए खेलती हैं ये Sports, तभी पाई है Athletic Body
Urine Infection home remedies: यूरिन इन्फेक्शन से पाना है छुटकारा तो अपनाएं यह घरेलू उपचार