Kitchen Hacks: खाना बनाते वक्त फॉलो करें यह आसान किचन हैक्स, आपका काम बन जाएगा आसान
हम आपको समय बचाने के लिए कुछ ऐसे कुकिंग हैक्स बताने वाले हैं जो आपको जानने चाहिए. यह हैक्स आपके समय को बचाकर काम आसान कर देते हैं.
![Kitchen Hacks: खाना बनाते वक्त फॉलो करें यह आसान किचन हैक्स, आपका काम बन जाएगा आसान Follow These kitchen hacks during cooking to save your time Kitchen Hacks: खाना बनाते वक्त फॉलो करें यह आसान किचन हैक्स, आपका काम बन जाएगा आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/8a1df11beeb6c11c1d032a4b47960a1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kitchen Hacks: डेली लाइफ में एक महिला को सबसे ज्यादा समय किचन के कामों में लगता है. समय बचाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपना बहुत सा समय बचा सकती हैं. यह उपाय अपनाने में बहुत आसान होता है लेकिन, बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान किचन हैक्स के बारे में-
1. अंडों को छीलने का आसान हैक
अंडे उबालने के बाद सबसे ज्यादा समय उसे छिलने में लगता है. अगर आपको भी यह दिक्कत महसूस होती है तो अंडे उबालने के बाद उसे पहले क्रैक कर दें और फिर ठंडे पानी थोड़ी देर के लिए रख दें. अंडे का छिलका आसानी से निकल जाएगा.
2. इस तरह बढ़ाए चाकू की धार
अगर आपके किचन में रखें चाकू की धार कम हो गई है तो हम इसे ठीक करने के उपाय के बारे में बता रहे हैं. इसे ठीक करने के लिए घर पर ही मौजूद सिरेमिक कप लें और उसके नीचे के भाग से चाकू को रगड़े. यह चाकू की धार को ठीक कर देगा.
3. माइक्रोवेव में खाना इस तरह करें गर्म
माइक्रोवेव (Microwave) में खाना अगर ठीक से गर्म करना चाहती है तो खाने पो प्लेट में गोलाई में फैला दें. ध्यान रखें की बीच में थोड़ी जगह छोड़ दें. इस तरह खाना जल्दी और ठीक से गर्म हो जाएगा.
4. इस तरह हरी सब्जियों को रखें फ्रेश
अगर आपके फ्रिज में भी सब्जियां बासी हो जाती हैं तो यह आसान ट्रिक अपना सकती हैं. इसके लिए सब्जियों को प्लास्टिक बैग में हवा भर कर रखना चाहिए. यह ज्यादा से ज्यादा समय तक फ्रेश रहेगी.
5. प्याज को काटते वक्त रखें इस बात का ध्यान
प्याज काटते वक्त आंखों से आंसू निकलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी होती है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करती है तो प्याज को काटकर उसे थोड़ी देर पानी में डाल दें. ऐसा करने से आपके आंखों में आंसू नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें-
Vitamin B12: विटामिन B12 शरीर के लिए क्यों है जरूरी? क्या हैं इसके प्राकृतिक स्रोत
Bicycle, Car और Aeroplane को हिंदी में क्या कहते हैं? जान लीजिए अंग्रेजी के इन शब्दों की हिंदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)