Korean Skin Care Routine: आज कल कोरियन स्किन केयर रूटीन का काफी क्रेज बढ़ गया है. आजकल हर कोई कोरियन महिलाओं की तरह खूबसूरत स्किन पाने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद रहा है. लेकिन, यह  प्रोडक्ट्स बहुत महंगे रहते है. अगर आप भी कोरियन महिलाओं की तरह आप भी आकर्षक और खूबसूरत स्किन पाना चाहती हैं तो इस स्किन केयर रूटीन को पा सकती हैं. तो चलिए जानते है उन रूटीन के बारे में जिससे आप बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती है. तो चलिए जानते है इस बारे में-


सबसे पहले करें क्लेंजिंग
कोरियन स्किन केयर रूटीन का सबसे पहला स्टेप है क्लेंजिंग. कोरियन स्किन केयर तकनीक के अनुसार स्किन को साफ करने के लिए आप ऑयल आधारित प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन पर मौजूद ऑयल को हटाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन को ज्यादा ड्राई होने से भी बचाता है.


इस तरह के फेस वॉश का करें इस्तेमाल
चेहरे को साफ करने के लिए कोरियन महिलाएं वाटर बेस फेसवॉश का इस्तेमाल करती है. यह चेहरे से सारी गंदगी को हटाकर स्किन को चमकदार और एक्ने फ्री करने में मदद करता है. आप इसके लिए कोई भी वॉटर बेस फेसवॉश यूज कर सकते हैं.


एक्सफोलिएट करना है जरूरी
कोरियन स्किन केयर रूटीन का तीसरा तरीका है एक्सफोलिएट करना है. यह आपकी स्किन की डीप तरह से सफाई करता है. इसके लिए आप माइल्ड स्क्रब  का इस्तेमाल कर सकते हैं.


फेशियल मसाज करके पाएं खूबसूरत स्किन
कोरियन स्किन केयर रूटीन का चौथा स्टेप है फेशियल मसाज. यह आपके चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करके उसे खूबसूरत बनाता है. आप कोशिश करें कि आप ये मुंह के पास, आंखों के पास, गालों पर ऊपर की ओर मसाज बहुत जरूरी है. इसके बाद आप गले को मसाज करना न भूलें.


स्किन को मॉइस्चराइज करना है जरूरी
अपनी स्किन को क्लीन और मसाज करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर करें. इसके लिए आप किसी भी क्रीम, लेशन, सीरम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bread cheese balls Recipe: बच्चों के लिए शाम के स्नैक्स में बनाएं ब्रेड चीज बॉल्स, जानें इसकी बेहद आसान रेसिपी


Ganesh Visarjan 2021: आज 'बप्पा' की विदाई के समय भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलता है गणेश पूजा का पुण्य