Chhath Puja 2021 Makeup Tips: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) की आज से शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है. वैसे तो यह त्योहार मुख्य तौर पर बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पूर्वी उत्तर (Eastern Uttar Pradesh) प्रदेश में मनाया जाता है लेकिन, आजकल बहुत से लोग इस व्रत को करने लगे हैं. इस लोक आस्था के पर्व पर छठ व्रती उगते और डूबते डुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं.
इस खास त्योहार पर महिलाएं अलग-अलग पारंपरिक कपड़े पहनकर घाट (Chhath Ghat) की तरफ जाती है. इस दिन घाट पर बहुत देर खड़े होना और चलना पड़ता है. इसलिए कपड़े और मेकअप (Makeup Tips) का विषेश ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके साथ ही सही मेकअप (Perfect Makeup for Chhath Puja) का चुनाव करना भी बहुत जरूरी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि छठ के खास मौके पर आप खुद को किस तरह स्टाइल कर सकती हैं-
इन बातों का रखें ख्याल-
-जब आप छठ घाट जाने के लिए तैयार हो रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि चेहरे पर फाउंडेशन लगाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि वह आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ हो.
- शाम के समय घाट जाते वक्त हल्का आईशैडो लगाएं. वहीं सुबह के समय आप गोल्डन कलर के आई शैडो लगाएं. रात के समय यह आपके चेहरे को बेहद खूबसूरत लुक देगा.
-इसके साथ ही जब बिंदी की चुनाव करें तो वह लाल कलर की थोड़ी डार्क रेड कलर की होनी चाहिए. यह आपके चेहरे को ट्रेडिशल लुक देगा जो छठ जैसे पर्व के लिए बेहद आवश्यक है.
-मेकअप करते वक्त डार्क काजल लगाना ना भूलें. यह आंखों को बेहद खूबसूरस औ ट्रेडिशल लुक देगा.
-छठ जैसे पारंपरिक त्योहार पर डार्क कलर की लिप्सटिक ही बेहद खूबसूरत लगती है. अगर आपका रंग सांवला है तो रेड हॉट लिप्सटिक शेड बेहद खीबसूरत लगेगा. वहीं अगर आपका रंग गेहुआ या निखरा है तो पिंक कलर की लिप्सटिक आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
-मेकअप करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि छठ जैसे त्योहार में बहुत ज्यादा हैवी मेकअप करने के बजाएं अपनेमलुक को सिंपल रखने की कोशिश करें.
बता दें कि इस साल छठ 8 नवंबर 2021 से शुरू होकर 11 नवंबर 2021 को समाप्त होगा. व्रती इस दौरान 36 घंटे का निर्जला उपवास करेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Thekua Recipe: ठेकुआ के बिना अधूरा है छठ महापर्व, इस तरह बनाकर करें छठी मईया को प्रसन्न