Makeup Tips: आपको भी हो जाती है मेकअप से स्किन एलर्जी, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे दूर
कई महिलाओं मेकअप करने पर स्किन में पिंपल्स और रैशेज जैसी समस्या होने लगती है. इससे बचने के लिए आप दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
Tips to Prevent Makeup Allergy: कई बार हमें मेकअप करने से स्किन एलर्जी हो जाती है. एलर्जी होने के कारण स्किन पर दाग-धब्बे हो जाते हैं और त्वचा रेड हो जाती है. यह चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से मेकअप से होने वाली स्किन एलर्जी से बच सकती हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
अपने स्किन टाइप को जानें
जब भी आप मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें इस बात का खास ख्याल रखें कि वह प्रोडक्ट आपके स्किन टाइप को सूट करना चाहिए. कई बार हम बिना सोचे समझे कोई भी मेकअप प्रॉडक्ट को ले घर ले आते हैं और बाद में इस कारण हमें स्किन एलर्जी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सबसे पहले अपने स्किन टाइप को ठीक तरह से जानें और बाद में ही कोई प्रोडक्ट खरीदें.
मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट यूज करें
आपको बता दें कि मिनरल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट काफी लाइट वेट होते हैं. यह स्किन में मौजूद पोर्स को बंद नहीं होने देते हैं. यही कारण है कि इनके इस्तेमाल से त्वचा में किसी तरह के रैशेज और पिंपल्स जैसी समस्या नहीं होती है. यह स्किन को जरूरी मिनरल्स भी प्रदान करते हैं.
फाउंडेशन के यूज से बचें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप फाउंडेशन के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा बचें. फाउंडेशन (Foundation) स्किन पोर्स (Skin Pores) को बंद कर देता है जिससे स्किन एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आप फाउंडेशन लगाना भी चाहती है तो इसे रात के समय में ही लगाए. धूप में फाउंडेशन ज्यादा नुकसानदायक है.
स्किन टोनर का करें इस्तेमाल
स्किन टोनर (Skin Toner) त्वचा को साफ कर उसके बड़े पोर्स को सिकोड़ने के काम आता है. यह चेहरे को स्मूथ और स्वच्छ बनाता है जिससे स्किन एलर्जी की संभावना कम हो जाती है.
मेकअप प्रोडक्ट का पैच टेस्ट करें
किसी भी नए प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले उसका पैच टेस्ट (Patch Test) जरूर करें. सबसे पहले आप उस प्रॉडक्ट को लें, जिसका असर आप अपनी त्वचा पर जानना चाहते हैं. अब इसे गर्दन के नीचे भाग पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अगर किसी भी तरह का रिएक्शन हो रहा हो तो उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें.
ये भी पढ़ें-
Morning Walk करते समय मोबाइल फोन यूज करने की आपको भी है आदत, जान लें इसके नुकसान
Skin Care Tips: चेहरे पर चाहिए Nora Fatehi जैसा निखार, अपनाएं ये Skin Care Tips