फटे हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
फटे हाथों से निजात पाने के लिए इस रिपोर्ट में कई घरेलू उपाय बताए हैं. यह एक आम समस्या है, जिससे अक्सर लोग परेशान रहते हैं. कुछ उपायों को नियमित कर आप अपने हाथों को मुलायम रख सकते हैं.
लोगों में फटे हाथ की समस्या एक सामान्य हो गई है, जिससे अक्सर लोग परेशान रहते हैं. अधिकतर महिलाओं में ये दिक्कत ज्यादा होती है. कई बार कपड़े या बर्तन धोने के बाद हाथ रूखे पड़ जाते हैं. इससे बचने के लिए लोग साधारण सा क्रीम लगा लेते हैं. लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि इन फटे हाथों से घरेलू उपाय कर राहत पा सकते हैं.
फटे हाथों का कारण
फटे हाथों की समस्या धूप, प्रदूषण, अधिक साफ-सफाई की वजह से भी हो सकती है. हाथों को नरम और मुलायम बनाने के लिए कुछ उपाय हैं. आपको घर पर ही मलाई और शहद को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होगा, फिर इसे रोजाना रात को सोने से पहले अपने हाथों पर लगाएं. इससे आपके हाथ नरम और मुलायम बनेंगे.
घरेलू उपाय
इसके अलावा, आप हाथों पर आलू का रस लगा सकते हैं, यह हाथों से जुड़ी समस्या को दूर करता है. ध्यान रहे कि आलू के रस को लगाने के 15-20 मिनट बाद हाथ धो लें. एलोवेरा जेल भी हाथों के लिए वरदान है. आप इस जेल को अपने हाथों पर लगा कर मालिश करें, इससे आराम मिलेगा. तिल के तेल को हल्का गरम कर हाथों पर लगाने से भी हाथ कोमल होते हैं.
हाथों की टैनिंग करें दूर
ग्लिसरीन और रोज़मेरी तेल को मिलाकर रात में सोने से पहले हाथों पर लगाएं.फटे हाथों की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक छोटी चम्मच शक्कर में नींबू के रस को मिला कर इसे हाथों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए रखें, फिर इसे धो लें. इसके अलावा हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए आप दही और केले का मिश्रण कर अपने हाथों पर लगाएं और रोजाना रात में हाथों को सोप फ्री वॉश से साफ कर इन पर मॉइस्चराइजर लगाएं. इन उपायों को नियमित कर आप अपने हाथों को मुलायम रख सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़े : इस समर सीजन दिखना है फ्रेश और फैशनेबल, तो खुद को सारा अली खान जैसे करें स्टाइल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )