Make-up Tips: मेकअप करना एक ऐसी कला है, जिसमें हर कोई माहिर नहीं हो सकता. गलत तरीके से किया गया मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय बिगाड़ ही देता है जिससे परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है लेकिन अगर आप मेकअप के बेसिक्स को अच्छी तरह जानती हैं तो कम समय में चेहरे की ख़ूबसूरती को निखार सकती हैं. यहां हम आपको बता रहें हैं मेकअप के कुछ ऐसे स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं.
- एक अच्छे स्कीन केयर रूटीन से ही आपकी त्वचा स्वस्थ बन सकती है. अपने चेहरे को साफ़ करने के तुरंत बाद ही उसे मॉइस्चराइज़ करें ताकि आप अपनी त्वचा को रीहाइड्रेट क़र सकें.
- ऐसे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें, जिसमें अल्कोहल ना हो.अल्कोहल से स्किन ड्राई हो जाती है और सॉफ्टनेस भी कम होती है इसलिए एसडी अल्कोहल, डीनेट अल्कोहल और आइसोप्रोपिल अल्कोहल से सावधान रहें. कुछ ऐसे अल्कोहल भी होते हैं,जो फैट्स से बने होते हैं और वे हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज़ भी करते हैं और उसे बैक्टीरिया से बचाते हैं.
- फेस पर मैट प्राइमर लगाएं. हो सकता है कि आपको यह सुनने में अजीब लगे लेकिन मैट प्राइमर त्वचा पर से ऐसे ऑयल्स को काबू में करता है, जिससे फेस ग्रीसी नहीं लगता. एक मिनट के लिए प्राइमर को सेट होने दें और फिर आप फाउंडेशन लगा सकती हैं.
- ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज की मदद से अपने चेहरे पर चमकदार फाउंडेशन लगाएं। अधिकतर सारे फाउंडेशन लाइट कवरेज वाले होते हैं पर अगर आपको कुछ ऐसा चाहिए जिसकी कवरेज हैवी हो तो आप किसी कंसीलर का इस्तेमाल करें या फुल कवरेज मैट फाउंडेशन के ऊपर नमी वाले फाउंडेशन की लेयर लगाएं. ग्लैम स्टूडियो की मेकअप एक्सपर्ट सविता कहती हैं कि मेकअप का मतलब यह नहीं होता कि आप ज़्यादा से ज़्यादा परतें लगाएं बल्कि किसी अच्छे से फाउंडेशन का चुनाव करें, और यह तभी मुमकिन है जब आपकी त्वचा चिकनी हो.
- परफेक्ट नमी वाली लुक के लिए आपका ब्लश उसी कलर का होना चाहिए जो एक्सरसाइज करने के बाद आपके गालों का हो जाता है. क्रीम वाले ब्लश त्वचा को निखारने के लिए एकदम अच्छे तो होते हैं लेकिन इसके साथ काम करना थोड़ा मुश्किल होता है.आप पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप गालों के नीचे की तरफ रंग लगाना शुरू करें और धीरे-धीरे गालों के ऊपर रंग को गहरा करके लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें.
- टेपर्ड या फैन ब्रश की मदद से हाइलाइटर चीकबोन्स, क्यूपिड बो,आईब्रो बोन और इनर आई कार्नर पर लगाएं. हाइलाइटर का शिमर चेहरे पर से हाई पॉइंट्स के कलर को पिक करेगा और उसे शाइनी बनाएगा.
- लिप बाम होठों को कोमल और सॉफ्ट बनाने के लिए बहुत होता है और यह आपकी नमी वाली लुक को भी पूरा करता है. पर अगर आप किसी लिप कलर या आईशैडो का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जितने हल्की रंगों का इस्तेमाल करेंगी आपका चेहरा उतना ही निखरा दिखेगा.
- अपने चेहरे पर एक परफेक्ट फिनिशिंग लुक के लिए कोई ड्युई सेटिंग स्प्रे का यूज करें. इस स्प्रे से आपका मेकअप एकदम सेट रहेगा और आपका चहेरा भी पूरे दिन मॉइस्चराइस्ड भी रहेगा.
- अगर दिन के अंत में आपके चेहरे पर ऑयल आ जाता है तो यह ज़रूरी नहीं है कि आप पाउडर से अपने चेहरे से मैट करें. आप ब्लॉटिंग पेपर की मदद से ऑयल हटा सकती हैं.
ये भी पढ़ें :- Skin Care Tips: सेंसिटिव स्किन वाले भूलकर भी न करें इन चीज़ों का इस्तेमाल, वरना पड़ सकता है महंगा
Skin Care : अगर 7 दिनों में पाना चाहतीं हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये उपाय