Court Marriage Tips: भारत में शादियों में हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. इसके साथ ही शादियों की लंबी-चौड़ी प्लानिंग लड़का और लड़की दोनों पक्ष को थका देते हैं. इसके साथ रिश्तेदारों की लंबी लिस्ट से लेकर खाने की कई तरह की वैरायटी यह सब काम इंसान को पूरी तरह से थाका देते हैं. देश में ज्यादातर कपल्स यह चाहते हैं कि उनकी शादी बहुत घूम-घाम से हो लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी है जो सादे ढंग से शादी करना चाहते हैं. कई कपल्स कोर्ट मैरिज को आज कल बहुत पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो बताए गए टिप्स को अपनाकर आप अपनी कोर्ट मैरिज को यादगार बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
सोशल मीडिया पर करें अनाउंसमेंट
कोर्ट मैरिज का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आप अपनी शादी को ठीक से एंजाय ना करें. आप चाहें तो इसे धमाके दार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट कर सकते हैं. आप चाहे तो शादी के कार्ड और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं. आप चाहें तो लाइव आकर भी दोस्त रिश्तेदारों के सामने शादी को अनाउंस कर सकते हैं.
कोर्ट मैरिज के बाद करें डिनर पार्टी का आयोजन
जैसा कि हम सब ने देखा की सोनम कपूर की बहन रिया कपूर और करण बूलानी ने शादी बड़े सादे ढंग से की थी. इसके बाद दोस्त और रिश्तेदारों के लिए एक छोटी सी डिनर पार्टी का आयोजन किया था. यह शादी बिना तामझाम के हुई लेकिन, कपूर फैमिली ने इसे खूब इंजॉय किया था. कुछ खास लोगों को अपने जीवन की इस बड़ी खुशी में शामिल करें और उनका आशीर्वाद भी पाएं.
बारात का करें इस तरह बंदोबस्त
अगर आपके पेरेंट्स चाहते हैं कि बारात की रस्में निभाई जाएं तो आप कोर्ट तक छोटी सी बारात ले जा सकते हैं. इसे उनकी मन की इच्छा भी पूरी हो जाएंगी. इसके साथ ही आपके दोस्त और रिश्तेदार इस रस्म में थोड़ी मौज मस्ती कर पाएंगे. इसके साथ ही इस मौके पर अलग-अलग फोटो जरूर खिचवाए.
दुल्हन की तैयार हो
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि कोर्ट मैरिज में वह दूल्हा दुल्हन की तरह नहीं तैयार हो सकते हैं. यह सोच बहुत गलत है क्योंकि जीवन में शादी की खुशी एक बार ही आती है. इसलिए आप आपने तमाम शौक इसमें पूरी तक सकते हैं. इसे आप यादगार बनाने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें-
आप भी बनवाने जा रहे हैं Tattoo, तो इन बातों का रखें खास ख्याल नहीं होगी कोई परेशानी