Monsoon Wedding: शादी जीवन के सबसे बड़ा दिन माना जाता है. हर कोई चाहता है कि यह दिन बेहद खास और अलग हो. यह मॉनसून का सीजन चल रहा और अगर आप भी इस रोमांटिक मौसम में वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सही प्लानिंग से आप अपनी शादी को यादगार के साथ-साथ रोमांटिक भी बना सकती हैं. इससे आपके मेहमानों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होने देगा. तो चलिए जानते हैं 'मॉनसून वेडिंग' प्लानिंग के बारे में-


सही जगह का करें चुनाव
'मॉनसून वेडिंग' करते समय इस बात का खास ख्याल रखें की शादी के  सही Venue का चुनाव बेहद जरूरी है. सही जगह के चुनाव से मेहमानों की आवभगत में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. आपको जगह चुनते समय इस बात का ख्याल रखना है कि अगर शादी के दौरान बारिश शुरू हो जाए तो आपके मेहमान बारिश में भीग न जाएं. इसके साथ ही मेहमानों के ठहरने का उचित स्थान ढूंढना भी बहुत जरूरी है.


मॉनसून वेडिंग सही फूड मेन्यू चुनें
मॉनसून वेडिंग करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें की खाने का चुनाव बिलकुल सही हो. खाना मेहमानों की पसंद अनुसार होना चाहिए और खाना बनाने के बाद ठीक से ढका होना चाहिए. खुले खाने में बारिश का पानी गिर सकता है और वह खराब भी हो सकता है. हमें खाने में ऐसे व्यंजनों को चुनना चाहिए जो बरसात में प्राकृतिक रूप से उगते हो. इसके साथ ही खाना रखने और बनाने की जगह भी साफ होना बेहद जरूरी है.


शादी की सजावट ऐसी हो
शादी की सजावट पर हम सबका ध्यान सबसे पहले जाता है. आप शादी के Venue को बहुरंगी दुपट्टे और इंद्रधनुषी छतरियों से करा सकते है. यह 'मॉनसून वेडिंग' थीम से भी मैच करेगा. ध्यान रखें की सजावट करते समय किसी भारी चीज का इस्तेमाल ना करें क्योंकि बरसात में चलने वाली तेज हवाओं से यह नीचे गिर सकता है. इससे किसी को चोट भी लग सकती है.  


ऐसे कपड़े और मेकअप का करें चुनाव
'मॉनसून वेडिंग' में हमेशा आरामदायक कपड़े चुने. इसके साथ शादी में पहनी जाने वाले जूते, चप्पल स्टाइलिश के साथ-साथ आरामदायक भी होने चाहिए. इसके साथ ही आप शादी में वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें. याद रखें कि मेकअप लाइट रहना चाहिए जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आए.  


ये भी पढ़ें- 


Fashion Tips: आप भी पायल का ट्रेंडी डिजाइन करना चाहती हैं ट्राई, एक्ट्रेस Sonam Kapoor के लुक से ले सकती हैं आइडिया


Relationship Tips: ऑनलाइन डेटिंग के जरिए हुई है पहचान, पहली मुलाकात में रखें इन बातों का खास ख्याल