How to Clean Your AC: घर के बाहर निकलते ही चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी हाल बेहाल कर देती है. ऐसे में घर के AC की हवा किसी जन्नत से कम नहीं लगती. पर कई बार लंबे समय तक AC की सफाई न करने या सिर्फ सर्विसिंग नहीं कराने से आपका एयर कंडीशन ठंडी हवा की जगह गर्म हवा फेंकने लगता है. ऐसी स्थिति गर्मी में किसी सज़ा से कम नहीं लगती. कई बार लोगों को इस समस्या से उबरने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं जबकि इस परेशानी का हल आप खुद निकाल सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जो आपके AC की कूलिंग को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं. अगर इन टिप्स को आप फॉलो करेंगे तो घर बैठे शिमला और मनाली जैसी फीलिंग आएगी. अगर आपका ऐसी भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें. 


 

AC को कूल मोड में चलाएं

 एयर कंडीशनर लगातार मॉडिफाई होकर बन रहे हैं. ऐसे में अब लेटेस्ट AC कई कूलिंग मोड के साथ आते हैं. जैसे कूल, हाई, हॉट, फैन के साथ आते हैं. तो अगर आप अच्छी कूलिंग के साथ चैन से सोना चाहते हैं तो अपने AC को कुल मोड पर सेट करें.

 

 ब्लॉक कूलिंग फिल्टर से बढ़ती है समस्या

 कई बार जब घर का AC ठीक तरह से काम नहीं करता तो सबसे पहले लोग सर्विसिंग कराते हैं जिसमें हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता कि AC का फिल्टर साफ है भी या नहीं. बेहतर एयर फ्लो और कूलिंग के लिए हफ्ते में दो बार इसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए. इस बात को सुनिश्चित करना जरूरी है AC समय-समय पर साफ होना जरूरी है.

 

 कमरा चारों तरफ से बंद होना चाहिए

 कई बार लोग कमरे का दरवाजा खोलकर AC चलाते हैं जिसकी वजह से भी रूम ठीक तरीके से ठंडा नहीं हो पाता. ठंडी हवा को रोकने के लिए कमरे का ठीक तरीके से बंद होना जरूरी है. ऐसे में एयर कंडीशन की अच्छी हवा लेने के लिए इस बात को सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियां ठीक तरह से बंद हो. जब AC चल रहा हो तो बार-बार इन्हें खोलने से बचें.

 

 सीधे धूप का AC पर पड़ता है असर 

 अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है जहां सीधा धूप का संपर्क होता है तो इससे भी आपके AC की हवा पर असर पड़ सकता है. बेहतर परिणाम के लिए कमरे की खिड़कियों को पूरी तरह से बंद रखें और पर पर्दे जरूर लगाएं ताकि सूरज की किरणें सीधे रूम में ना आ सकें. 

 

 लोगों की संख्या रोक सकती है ठंडी हवा

 घर के कमरे में AC लगवाने से पहले उसका रूम साइज और लोगों की संख्या का अनुमान लगाना बेहद जरूरी है. कई बार AC की कूलिंग कमरे के आकार और उसमें मौजूद लोगों की संख्या पर भी निर्भर करती है. अगर कमरे में बहुत सारे लोग मौजूद होंगे तो कूलिंग प्रभावित हो सकती है.

 

 समय-समय पर सर्विसिंग कराएं

 एयर कंडीशनर की बेहतर कूलिंग और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहना बहुत जरूरी है. 

 

यह भी पढ़ें