Perfect Eyeliner Tips: शादी-पार्टियों में भी भले ही आप कोई मेकअप करें या न करें, अगर आईलाइनर से आंखों को टचअप दे दिया जाए, तो चेहरे का लुक ही बदल जाता है. आईलाइनर न सिर्फ आंखों को खूबसूरत लुक देता है बल्कि लगाने वाले को कॉन्फिडेंस भी देता है. इसलिए आईलाइनर हर लड़की के मेकअप किट में होता है. पर कई बार ऐसा होता है, कि लाइनर लगाने के बाद भी आंखों को परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। वो इसलिए क्योंकि अधिकतर लड़कियों को आंखों में लाइनर लगाने का सही तरीका नहीं पता. ग्लैम स्टूडियो की मेकअप एक्सपर्ट सविता कहती हैं कि आईलाइनर तीन प्रकार के होते हैं इसलिए यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं.
1. पेंसिल आईलाइनर- यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला लाइनर है, जो बहुत से अलग-अलग कलर में मिलता है.अगर आप इसका यूज करती हैं तो लगाते समय सबसे पहले अपनी आंखों के बाहर की तरह वाले कोने को उंगलियों की मदद से खींचें. अब आंखों के अंदर वाले कोनों से पेंसिल को चलाते हुए एक पतली लाइन बनायें और इसे बाहर की ओर ले आएं. अगर आप कैट आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो भी पेंसिल से इसका शेप दे सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि यदि लाइनर लगाते समय आपका हाथ बहुत हिलता है तो नुकीली पेंसिल की बजाय गोल नोक वाली पेंसिल लें, इससे लगाते वक्त पेंसिल के आंखों में चुभने का डर नहीं रहेगा.
2. लिक्विड आईलाइनर- इस आईलाइनर को लगाने से पहले अच्छे से शेक कर लें. अब इसके ब्रश से आईलाइनर लें और सधे हुए हाथों से आईलाइनर के ब्रश को लैशेज के ऊपर एक सीधी लाइन बनाएं. अगर एक बार में पूरी लाइन बनाने में परेशानी हो रही है तो छोटी-छोटी लाइन बनाकर इसे लगा सकती हैं.
3. जेल आईलाइनर- यह आईलाइनर लिक्विड और पेंसिल लाइनर से अलग होता है इसलिए आईलाइनर को ब्रश में लें और बड़ी सावधानी के साथ आंखों के अंदर वाले कोने से आईलाइनर लगाना शुरू करें.अब छोटे-छोटे डॉट्स बनाकर एक बेसिक लाइन बनायें. अगर आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आंख के कोनों पर आईलाइनर लगाएं.
Makeup Tips: पार्टी में जाने से पहले इस तरह करें मेकअप, स्किन पर आएगा निखार