Ways To Increase Laptop Speed : इन दिनों ज्यादातर लोग work-from-home कर रहे हैं और उनका पूरा काम लैपटॉप से ही होता है. ऐसे में अगर लैपटॉप की स्पीड कम हो जाए तो काम पर भी ब्रेक लग जाता है. लैपटॉप की स्पीड कम होना बहुत ही इरिटेटिंग सिचुएशन होती है. तो अगर आप भी लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं.
इन तरीकों से अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाएं
ब्राउजर टैब को बंद करें
जब ब्राउजर में सारे टैब खुले होते हैं तो लैपटॉप की रैम और प्रोसेसर पर बहुत लोड पड़ता है. इसकी वजह से लैपटॉप की स्पीड स्लो होने लगती हैम ऐसे में जिन टैब का कोई काम नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए.
रिसाइकल बिन को खाली रखें
डिलीट की गई फाइल्स रिसाइकल बिन में काफी स्पेस लेती हैं, जिन्हें नियमित रूप से खाली करते रहें. इससे आपका लेपटॉप बिना हैंग हुए अच्छे से चलेगा.
कुछ प्रोग्राम को अनइंस्टाल करें
अगर आपके लैपटॉप में कुछ ऐसे प्रोग्राम हैं, जिनका आप यूज नहीं करते हैं तो आप उन्हें अनइंस्टाल कर सकते हैं.
फोरग्राउंड और बैकग्राउंड का यूज कम करें
काम करते समय कई प्रोग्राम फोरग्राउंड और बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं. इनमें से ज्यादातर का उस समय कोई यूज नहीं होता है. इसलिए यूजर्स को इन्हें बंद कर देना चाहिए.
रीस्टार्ट करें
लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से टेंपरेरी मैमोरी क्लियर हो जाती है और इससे आपके लैपटॉप को एक फ्रेश स्टार्ट मिलता है.
इन टिप्स को फॉलो कर आप लैपटॉप में होने वाली दिक्कत को सॉल्व कर सकते है.
ये भी पढ़ें-