एक्सप्लोरर
Relationship Tips : पार्टनर को बनाना चाहते हैं खास दोस्त, तो ये 5 टिप्स आएंगे काम
जिस तरह से हमअपने दोस्तों से बिना स्वार्थ के बिना औपचारिकता निभाए हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते हैं, उसी तरह पति-पत्नी को चाहिए कि वे भी इसी तरह के संबंधों से अपनी जिंदगी को खुशहाल रखें.
![Relationship Tips : पार्टनर को बनाना चाहते हैं खास दोस्त, तो ये 5 टिप्स आएंगे काम Follow these tips to make A Good Life Partner a best friend Relationship Tips : पार्टनर को बनाना चाहते हैं खास दोस्त, तो ये 5 टिप्स आएंगे काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/a709dc9c3eb94113b38e6b9dd14d573d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
life partner can be best friends
Long Distance Relationship : एक सुखी और खुशहाल परिवार तब ही बनता है, जब पति-पत्नी दो पहियों की तरह परिवार रूपी गाड़ी को चलाते हैं. अगर इनमें से एक भी पहिया कमजोर हुआ तो पूरी गाड़ी चरमरा जाती है. दोनों का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है, जो पूरे जीवनकाल तक निभाना होता है. इस रिश्ते को ‘जीवनसाथी भी कहा जाता है. यह वो रिश्ता है जहां अधिकार का भाव दोस्ती में बदल जाता है. इसलिए जरुरी है कि अपने पार्टनर को दोस्त बनाएं.
- घर व बच्चों की देखभाल का काम सिर्फ पत्नी का नहीं है, आप भी बच्चों की परवरिश में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. जैसे छुट्टी के दिन बच्चों को नहलाएं, उन्हें तैयार करें. बच्चों के साथ खेलें, उन्हें पढ़ाएं. ऐसा करने से आपके और बच्चों के बीच भावनात्मक रिश्ता भी मजबूत होगा.
- इस रिश्ते में सबसे महत्त्वपूर्ण है पति-पत्नी दोनों ही एक-दूसरे को सम्मान दें और एक दोस्त की तरह हर सुख-दु:ख में साथ निभाएं. आपसी प्रेमभाव, भरोसा और एक-दूसरे की मानसिकता का सम्मान करना इस रिश्ते में बहुत आवश्यक है.
- रिश्तों में प्यार और समझ के लिए बहुत जरूरी है कि कभी भी दोनों एक-दूसरे पर हावी न हों. अपने सपनों को दोनों तभी साकार कर पाएंगे, जब दोनों मिलजुलकर सलाह मशवरे से काम करेंगे. इसके लिए दोनों को ही समझदारी और बड़प्पन दिखाना होगा.
- पति-पत्नी के बीच ऐसी समझदारी होनी चाहिए कि किसी मुद्दे पर विचार अलग-अलग हों तो भी एक-दूसरे को समझते हुए निर्णय लें. अगर एक-दूसरे का ध्यान न करते हुए ये सोचेंगे कि मैं चाहे जो करूं मेरी मर्जी, तो बात बनने की बजाय बिगड़ जाएगी.
- दाम्पत्य की अटूट कड़ी है विश्वास इसलिए जरूरी है कि विश्वास की नींव हिलने न दें बल्कि इतनी मजबूत बनाएं कि प्रचंड आंधी भी इसे हिला न सके. थोड़ी-सी लापरवाही की वजह से भी अविश्वास पैदा होने लगता है.
ये भी पढ़ें -Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाकर इमोशनली अपने पार्टनर को ला सकते हैं करीब
Relationship Advice: कहीं यह आदतें आपके रिश्ते को तबाह तो नहीं कर रही, बचे इन आदतों से
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion