(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monsoon Clothes Care Tips: बरसात के मौसम में कपड़ों से आ रही है Smell, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे दूर
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह वाशिंग मशीन में कपड़े साफ करने के लिए तीन चार दिन के कपड़े इकट्ठा कर रख देते हैं. ऐसे में वातावरण में मौजूद नमी कपड़ों को खराब कर देती है.
Tips to Care Clothes in Monsoon: मानसून के मौसम में चारों तरफ हरियाली रहता है जो मन को खुश कर देती है. यह रोमांटिक मौसम शायद ही किसी को पसंद ना हो. लेकिन, इस मौसम में वातावरण में बहुत ज्यादा नमी (Humidity) होने के कारण कपड़ों से बदबू आने लगती है. कभी-कभी यह बदबू इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कपड़ों तो पहनना तो दूर उनके पास भी खड़ा नहीं हुआ जाता है. अगर आप भी बरसात में कपड़ों की बदबू से परेशान हैं तो इन आसान टिप्स को अपनाकर बदबू को दूर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
1. बहुत से कपड़ों को ना करे इकट्ठा
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह वाशिंग मशीन में कपड़े साफ करने के लिए तीन चार दिन के कपड़े इकट्ठा कर रख देते हैं. ऐसे में वातावरण में मौजूद नमी कपड़ों को खराब कर देती है. अगर आपके पास रोज कपड़े धोने का टाइम नहीं है तो कपड़ों को अलग-अलग करके रखें इससे उनमें बदबू नहीं आएगी.
2. सिरका और बेकिंग सोडा करें यूज
कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कपड़े धोते समय आप डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल करें. कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी.
3. कपड़े को ठीक तरह से सुखाएं
बारिश के समय में बहुत से लोग कपड़ों को ठीक से सुखाएं बिना ही रख देते हैं. ऐसे में कपड़ों से बदबू आ सकती है. कपड़ों को पहले वाशिंग मशीन सुखा लें और बाद में पंखे के नीचे रखकर सुखाएं. कपड़ों में बदबू नहीं आएगी.
4. नींबू के रस है कारगर
मानसून में कपड़ों में नमी के कारण स्मेल आ रही है तो कपड़ों को धोते वक्त नींबू के रस का इस्तेमाल करें. इसके यूज से कपड़ों से बदबू नहीं आएगी और वह Fresh रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Relationship Tips: स्क्रीन टाइम के कारण आ रही है पति-पत्नी के रिश्ते में दूरी, इन टिप्स को करें फॉलो
Pickle Preservation Tips: अचार में लग जाता है फंगस तो इन आसान तरीकों से करें उसे Preserve