How to Straighten Your Hair at Home: लंबे, काले, घने और स्ट्रेट बालों की चाह भला किस लड़की को नहीं रहती है. इसके लिए वह तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है. लेकिन, बहुत से पैसे खर्च करने के बाद भी वह रिजल्ट्स नहीं मिल पाता जो वह चाहती हैं. ऊपर से इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं (Hairfall Problem) . अगर आपको भी बिना हीट दिए बालों को नेचुरली स्ट्रेट (Tips to Straighten your Hair Naturally) करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


राइस हेयर पैक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
चावल- बालों की लेंथ के अनुसार लें.
मुल्तानी मिट्टी-2 चम्मच
ग्लिसरीन- आधा चम्मच
एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
कोकोनट ऑयल-4 चम्मच


राइस हेयर पैक बनाने की विधि-
-राइस हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले चावल लें और उसे रात भर भिगोकर रख दें.
-सुबह उठकर इसे मिक्सी में पीस लें.
-फिर इसे छान कर उसके पानी एक बाउल में निकाल लें.
-फिर गैस पर लोहे की कढ़ाई को चढ़ाएं और पानी डालकर इसे गाढ़ा होने तक पकाएं.
-जब यह थोड़ी क्रिमी हो जाएं तो गैस बंद कर दें.
-इसे ठंडा कर लें. अब इसमें  नारियल तेल, मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल मिक्स कर दें.
-अगर आपके पास नारियल तेल नहीं है तो उसमें जैतून का तेल (Olive Oil)  भी यूज कर सकते हैं.


राइस हेयर पैक को इस तरह करें अप्लाई
-इस हेयर पैक को बालों में लगाने से पहले इसको अच्छी तरह से धो लें.
-धोने के बाद बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें.
-इसके बाद इस हेयर पैक को मेहंदी की तरह बालों की फुल लेंथ में लगाएं.
-ध्यान रखें कि हेयर पैक लगाने के बाद बालों को मोड़े नहीं.
-इसके बाद बालों को ठीक से कवर कर दें.
-कम से कम इस हेयर पैक को 2 घंटा लगा रहने दें.
-बाद में बालों को माइल्ड शैंपू (Mild Shampoo) से धो दें.
-बेहतर रिजल्ट के लिए इस हे.र पैक को हफ्ते में दो बार जरूर ट्राई करें.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन पाना चाहती हैं स्पेशल लुक, ट्राई करें ये मेकअप टिप्स


Diabetes Control: डायबिटीज के मरीज इन 5 चीजों से करें परहेज, जानिए क्या खा सकते हैं क्या नहीं?