कई बार ऐसा होता है कि हमारी हज़ारों कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद भी हमारे बिज़नेस में हमें असफलता ही हाथ लगती है.ये न सिर्फ हमारे मनोबल को तोड़ देता है बल्कि हमें कर्जे में भी डुबो देता है. अगर आप भी सभी कोशिशें कर के हार चुके हैं तो हो सकता है कि वास्तु के चलते आपको बिज़नेस में नुकसान उठाना पड़ रहा हो. आपको बस इन वास्तु टिप्स को अपनाना है फिर देखिए कैसे आपका बिज़नेस चल पड़ेगा.


ऑफिस बनाते समय दिशा का ज़रूर रखें खयाल-
अगर आप अपने लिए ऑफिस का निर्माण करा रहे हैं तो आपको इस बात का खास खयाल रखना है कि उसकी दिशा क्या होनी चाहिए. आपको हमेशा अपने काम में लाभ हो इसके लिए आप अपने ऑफिस की दिशा पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम रखिए. फिर देखिए कैसे आपको अपने बिज़नेस में लाभ मिलता है. 


मुख्य द्वार का रखें खास खयाल-
अगर आप अपने ऑफिस का निर्माण करा रहें हैं तो वास्तु के हिसाब से पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ उसका मुख्य द्वार रखें. कोशिश करें कि दक्षिण और पश्चिम की तरफ इसका मुख न हो. ये आपके बिज़नेस के लिए ठीक नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें- New Bride Problems: शादी के तुरंत बाद नई दुल्हन जरूर फेस करती है ये परेशानियां, अगर आपकी भी हुई है नई शादी तो कर पाएंगी Relate


ओनर रूम का रखें विशेष खयाल-
इस बात का आपको खास खयाल रखना है कि बिल्डिंग में जो भी ओनर रूम हो यानि अगर आप अपनी कंपनी खड़ी कर रहे हैं तो आपका कैबिन दक्षिण-पश्चिम की दिशा की तरफ हो और जिस ओर आप अपना चेहरा कर के काम करें वो दिशा पूर्व होनी चाहिए. आपके कारोबार के लिए ये काफी महत्वपूर्ण वास्तु टिप है. 


स्टाफ रूम की दिशा का भी रखें खयाल-
आपको सिर्फ अपने कैबिन का ही नहीं बल्कि स्टॉफ रूम का भी वास्तु को लेकर ध्यान रखना है. कोशिश करें कि आपका स्टॉफ पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर अपना चेहरा कर के काम करे.


ये भी पढ़ें-Marriage Advice : Love Marriage करना ही प्यार की आखिरी मंज़िल नहीं, इन चुनौतियों का भी करना होगा डटकर सामना


नॉर्थ-वेस्ट ज़ोन पर दें खास खयाल- 
आप अगर चाहते हैं कि आपका बिज़नेस अच्छे से चले और आपको कभी धन की कमी न हो तो नॉर्थ-वेस्ट ऐरिया को पूरी तरह से खाली छोड़ें. ये एक ऐसी वास्तु टिप है जो आपको ज़रूर अपनानी चाहिए.