अपने ऑयली फाउंडेशन को चेहरे पर लंबे समय तक लगाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
कई लोगों का सवाल होता है की फाउंडेशन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका फाउंडेशन लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहे.
आखिर मेकअप लगाने के बाद चेहरा काला क्यों नजर आता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम जिस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रहें होते हैं, उसमें ऑयल भी मौजूद होता है. हवा के संपर्क में आने से या त्वचा के नेचुरल ऑयल के संपर्क में आते ही फाउंडेशन का रंग बदल जाता है जिसके कारण चेहरा काला नजर आने लगता है और वह ज्यादा समय तक नहीं देख पाता है. आपको कुछ ऐसे टिप्स चाहिए जिससे आपका चेहरा आपका मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहे और काला भी न पड़े. चलिए जानते हैं.
- ऑयल बेस्ड फाउंडेशन - कई फाउंडेशन ऑयल बेस्ड होते हैं जो कि ड्राई स्किन के लिए तो ठीक है पर ऑइली स्किन को और ज्यादा ऑयली बना देते हैं. इस समस्या से बचने के लिए आप फाउंडेशन का एक्स्ट्रा ऑयल हटा दें.
- एक्स्ट्रा ऑयल को करें रिमूव- फाउंडेशन लगाने से पहले आप टिशू पेपर से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव कर दें. फाउंडेशन के साथ-साथ चेहरे पर जो नेचुरल ऑयल मौजूद होता है, जिसमें फाउंडेशन के मिल जाने के कारण चेहरा काला नजर आने लगता है.
- प्राइमर करें अप्लाई - फाउंडेशन को ऑयली होने से बचाने के लिए आप पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें. प्राइमर स्किन और फाउंडेशन के बीच बैरियर का काम करता है जिससे फाउंडेशन स्किन से टच होने पर ऑयली नहीं होता है.
- पाउडर ज़रूर लगाएं - आपको फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सेट करना चाहिए. इसमें फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है. फाउंडेशन को सेट करने के लिए आप पाउडर का इस्तेमाल करें. आपकी स्किन टोन से हल्के रंग का पाउडर लें और चेहरे पर लगा ले. इसे फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरा भी काला नहीं दिखेगा.
- स्किन को करें मॉइश्चराइज - फाउंडेशन चेहरे पर लगाने से पहले आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना बिल्कुल ना भूलें. इसके लिए शीअर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे फाउंडेशन देर तक टिका रहेगा.
- बीबी या सीसी क्रीम लगाएं - आप बीबी या सीसी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका चेहरा काला नहीं दिखेगा और आप खूबसूरत लगेंगी.
ये भी पढ़ें
बाजार के मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होममेड आईलैश जेल, जानें बनाने का तरीका
बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं प्रोटीन मास्क, इस तरह घर पर करें तैयार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.