90's Famous Food Items: आज का समय फास्ट फूड का है. फास्ट फूड खाना लोगों की आदत में शुमार हो चुका है. पिज्जा, बर्गर के आज के दौर में 90 के दशक के लोग कई पुरानी चीजों को बेहद मिस करते है. 90 के दशक में ऐसी बहुत सी खाने की चीजें थीं जो उस समय बेहद लोकप्रिय थी. क्या बच्चें, क्या बूढ़े सभी उन्हें बड़ा चाव से खाते थे. आज आपको उसी पुराने 90 के दौर में ले चलते हैं और आपको पुरानी यादों से रूबरू करवाते हैं.

 

मीठी सिगरेट

मीठी सिगरेट 90 के दशक की सबसे पॉपुलर चीजों मे से एक थी. बच्चे इसे मुंह पर रखकर सिगरेट पीने की एक्टिंग किया करते थे. पेपरमिंट से बनी यह सिगरेट आपको उस समय हर बच्चें की जेब में मिल जाएगी.

 

लॉलीपॉप्स

लॉलीपॉप्स 90 के दशक की सबसे पॉपुलर चीजों में से हुआ करती थी. उस समय तो बच्चा अगर रोता था तो उसे लॉलीपॉप थमाकर चुप कराया जाता था. बच्चे 90 के दशक में इन्हें बड़े इंट्रेस्ट से खाते थे.

 

बूमर बबलगम 

च्विंगम तो आपने खाई ही होगी लेकिन आज के जमाने की सेंटर प्रेश या सेंटर फ्रूट कभी बूमर बबलगम हुआ करती थी. 90 के दशक में बूमर बबलगम एक फेमस च्विंगम हुआ करती थी.1 रूपए में मिलने वाला च्विंगम आज भी बहुत फेमस है.

 

संतरे की टॉफी

ऐसा कोई नहीं होगा जिसने कभी संतरे की टॉफी न खाई हो. 1 रूपए में 4 मिलने वाली यह टॉफी बेहद स्वादिष्ट होती है. पहले तो इसे खाते से ही संतरे का स्वाद आता था लेकिन अब इसका टेस्ट काफी चेंज हो चुका है.

 

आइस्क्रीम पॉप

आपने अपने समय में स्कूल के बाद आइस्क्रीम पॉप जरूर खाए होंगे. यह आईस्क्रीम पॉप  मात्र 1- 1 रूपए में मिलती थी. 

 

ये भी पढ़ें