शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़नी की एक बड़ी वजह है आपकी लाइफस्टाइल और डाइट. अगर आप खाने पीने के शौकीन है तो आपको ये जानना जरूरी है कि कौन सी चीजें आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. कौन से खाद्य पदार्थ हैं जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को हाई करते हैं. आपको इन्हें अपनी डाइट से तुरंत हटा देना चाहिए या कम कर देना चाहिए. कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. आज हम आपको ऐसे 4 खाद्य पदार्थ बता रहे हैं जिनका सेवन करने से ब्‍लड में बैड कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ता है, जो आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. आपको इन 4 चीजों को डाइट से तुरंत हटा देना चाहिए.


शरीर में इन चीजों से बढ़ता है बैड कोलेस्‍ट्रॉल 


1- मीठी चीजें- जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या रहती है उन्हें खाने में मीठी चीजें जैसे कुकीज, केक, पेस्‍ट्री आदि का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. इन चीजों से बैड कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ सकता है. मीठे खाद्य पदार्थों में शुगर, कैलोरी और अनहेल्‍दी फैट की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं. मीठे चीजों से बैड कोलेस्ट्रॉल तो बढ़ता ही है साथ ही मोटापा, ओबेसिटी, डायबिटीज, दिल की बीमारी और मानसिक रोगों का खतरा रहता है. 


2- तला भुना खाना- तला-भुना खाना आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाता है. आफको डीप फ्राई चीजों के सेवन से बचना चाहिए. इससे शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है. इनमें ट्रांस फैट भी कंटेन करता है जो ब्लड में बैड कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ाता है. बाद में इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. डॉक्टर्स भी हमेशा आपको अच्छा तेल और कम तेल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. 


3- रेड मीट- जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या रहती है उन्हें रेड मीट नहीं खाने की सलाह दी जाती है. रेड मीट में सैचुरेटेड फैट काफी ज्यादा होता है. इसलिए रोजोना में रेड मीट का सेवन नहीं करना चाहिए. कभी कभार आप खा सकते हैं. ज्यादा रेड मीट खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है. 


4- प्रोसेस्ड मीट- प्रोसेस्ड मीट का मतलब है हॉट डॉग, सॉसेज, बेकॉन आदि. इन चीजों का ज्यादा सेवन हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और कैंसर का खतरा पैदा करता है. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है जो दिल की बीमारियों का खतरा पैदा करता है. प्रोसेस्ड मीट से बने खाद्य पदार्थों में कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है, जो हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक है. आपको इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: गर्मियों में शुरू कर दें इन 5 चीजों का सेवन, नहीं होगी पेट से जुड़ी कोई भी समस्या