एक्सप्लोरर
Advertisement
टेस्ट के साथ पाचन को भी बढ़ावा देता है कद्दू का रायता...इस रेसिपी को फॉलो कर आज ही बनाइए
Kaddu Ka Raita: समर सीजन में अगर आप भी लंच या डिनर में रायता खाना पसंद करते हैं, तो एक बार पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू से बना रायता जरूर ट्राई कीजिए
Kaddu Ka Raita: कद्दू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.इसमें मौजूद पोषक ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.खास कर ये पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है.वहीं इसका रायता भी पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है.समर सीजन में अगर आप भी लंच या डिनर में रायता खाना पसंद करते हैं, तो एक बार रायते की ये वैराइटी जरूर ट्राई करें.पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू से बना रायता पाचन को सुधारने में मदद करता है. इससे पेट ठंडा रहता है.इसके साथ ही ये गर्मी में शरीर के तापमान को बैलेंस करने में भी मददगार होता है.इसे बनाना भी काफी आसान है...आइए जानते हैं कद्दू का रायता बनाने की विधि और इसमें कौन-कौन सी सामग्री का इस्तेमाल होता है
सामग्री
- कद्दू कसा हुआ- 2 कप
- दही- डेढ़ कप
- जीरा पाउडर- 1/2 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर-1/2 टी स्पून
- हरी मिर्च कटी- 1 से 2
- हरी धनिया बारीक कटी- 2 से 3 टेबलस्पून
- तेल -1 टेबलस्पून
- नमक स्वाद अनुसार
कद्दू का रायता बनाने की विधि
- कद्दू का रायता बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को काट लें.
- इसका मोटा छिलका उतारने के बाद इसे कस लें.
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें कसा हुआ कद्दू और थोड़ा सा नमक डालकर चम्मच की मदद से मिला लें.
- इसके बाद कद्दू को 3 से 4 मिनट तक पकने दें.
- इस दौरान चम्मच की मदद से बीच-बीच में कद्दू को चलाते रहे.
- कद्दू पकने के बाद गैस बंद कर दें और इसे एक कटोरी में निकाल लें
- अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल में दही डाल दें और इसे अच्छी तरह से माथ लें.
- जब दही स्मूथ और पतला हो जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर,
- बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
- पका हुआ कद्दू बाउल में डालें और चम्मच की मदद से दही के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- टेस्टी कद्दू का रायता सर्व करने के लिए तैयार है.
- आप इसे लंच डिनर में रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही शबाब पर है तापमान...IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट, ऐसे कीजिए गर्मी का मुकाबला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion