नई दिल्लीः संतुलित खान पान न होने के कारण लोगों में कई तरह की बीमारियां होने लगती है. बीमारियों के कारण हमारा इम्यून सिस्टम और मांसपेशियां भी कमजोर हो जाता है. भागमभाग जिंदगी होने के कारण हम अपने शरीर को उचित डाइट नहीं दे पाते हैं. जिसके कारण शरीर कमजोर होने लगता है. मौजूदा समय में हमें खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हम कई चीजों का सेवन करते हैं तो वह हमारे लिए फायदेमंद होता है जबकि कई चीजें हमारे शरीर को नुकसान भी पुहंचाता है. 50 साल के आसपास पहुंचने पर लोगों को डाइट पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में कई चीजों का त्याग करना चाहिए.


उम्र बढ़ने के साथ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी कई बीमारियां हमारे शरीर को घेर लेता है. ऐसे में खानपान के साथ-साथ दवाओं का भी सेवन करना पड़ता है. ऐसे में कुछ फलों के जूस का सेवन कम करना चाहिए. ज्यादा जूस पीने से दवाओं का असर कम होने का चांस होता है इस कारण बीमारी देर से कंट्रोल होती है.


लोग अपने आहार में कच्ची सब्जियां विटामिन और फाइबर से भरपूर तत्व लेते हैं. ऐसे में बॉडी और आपके दांत कमजोर होने के कारण इसे खाने से बचना चाहिए. कच्ची सब्जियों के बदले उसे अच्छी तरह से पकाकर खाएं. 50 साल के बाद आप गाजर या चुकंदर का जूस बनाकर पी सकते हैं.


बुजुर्गों या कमजोर इम्यून सिस्टम वालों के लिए कच्चे स्प्राउट्स ज्यादा सेहतमंद नहीं होता है. कच्चे स्प्राउट्स में बैक्टीरिया पनपने की आशंका होती है जिसके कारण पेट में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा होता है. इस उम्र में नमक भी कम खाना चाहिए. क्योंकि ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और इसके कई गंभीर परिणाम देखने को मिल सकता है.


50 की उम्र पार करने के बाद इम्यून सिस्टम कमजोर थोड़ा कमजोर हो जाता है ऐसे में ब्रोकली, पत्ता गोभी, फूल गोभी और राजमा जैसी सब्जियों को खाने से बचना चाहिए. इन सब्जियों के खाने से पेट में गैस बनने लगता है. अगर आप शराब पीते हैं तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ इसका भी सेवन या तो बंद कर दें या कम कर दें.


ताजे फल में विटामिन, फाइबर और पोषक तत्वों भरपूर में होते हैं. ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ इसे कम खाएं क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ दांत भी कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में आप केला, तरबूर जैसे मुलायम फल खा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कैफीन के शौकीन हैं तो इसका भी सेवन कम कर दें.


Health Tips: खरबूजे के बीजों के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, जानिए


Health Tips: सुबह-सवेरे कॉफी पीने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप, जानिए