Beauty Hacks: बार-बार नाखून में लग जाता है दाग, इन आसान टिप्स को फॉलो कर जल्द करें इसे साफ
Nail Cleaning Tips: किचन में खाना बनाते वक्त अक्सर हाथों में हल्दी का दाग लग जाता है. यह दाग पानी और साबुन से तो हट जाता है लेकिन, नाखूनों से हल्दी (Turmeric) का दाग नहीं हटता है.
Nail Cleaning Tips: महिलाएं अपनी खूबसूरती मेंटेन करने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं. कहते हैं कि हमारी खूबसूरती में हाथों का बहुत बड़ा रोल होता है. नाखूनों की सही देखभाल (Nail Caring Tips) के लिए आप रोज बहुत से प्रयास करती होंगी लेकिन, कई बार नाखूनों में खाना बनाते वक्त दाग लग जाता है.
ऐसे में आपके खूबसूरत सफेद नाखून काले या पीले दिखने लगते हैं. अक्सर में इस तरह की परेशानी होने पर महिलाएं नेल पेंट (Nail Paint) लगा लेती है. लेकिन, यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं हैं. अक्सर किचन में खाना बनाते वक्त हाथों में हल्दी का दाग लग जाता है जो जल्दी नहीं निकलता है. ऐसे में हम आपको नाखून से दाग हटाने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताते हैं-
नाखून से हल्दी का दाग इस तरह हटाएं
किचन में खाना बनाते वक्त अक्सर हाथों में हल्दी का दाग लग जाता है. यह दाग पानी और साबुन से तो हट जाता है लेकिन, नाखूनों से हल्दी (Turmeric) का दाग नहीं हटता है. ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर इन दागों को आसानी से निकाल सकती हैं. इसके लिए आप चीनी और शहद का स्क्रब बना सकती है. इसके लिए एक चम्मच चीनी और 1 चम्मच शहद मिलाएं. दोनों का स्क्रब बनाकर हाथों की उंगलियों में लगाएं.इसके बाद केवल 2 मिनट तक इसे हल्के हाथो से साफ करें. आप नाखूनों में लगा दाग आसानी से निकल जाएंगा.
बेकिंग सोडा (Baking Soda) से निकाले हल्दी का दाग
बता दें कि बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लींजर (Natural Cleanser) है. यह नाखूनों के दाग को आसानी से निकाल देता है. नाखूनों से हल्दी का दाग निकालने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें और उसमें दो से तीन बूंद पानी डालें. इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर नाखूनों पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथ से इसे साफ करें. 5 मिनट बाद नाखून की साफ कपड़े से अच्छी तरह से धो दें. आपके नाखून से हल्दी का दाग निकल जाएगा. इसके साथ आपका नाखून चमकने भी लगेगा.
नाखून से हेयर कलर और मेहंदी का दाग इस तरह निकालें
अक्सर बालों में हेयर कलर लगाते वक्त या हाथों में मेहंदी (Mehendi) लगाने पर नाखूनों में इसका रंग लग जाता है. इसके बाद बहुत कोशिश करने पर भी यह निकलता नहीं है. यह दाग हमारे हाथों की खूबसूरती को कम कर देता है. ऐसे में आप इस दाग को निकालने के लिए आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच नमक लें. इसके बाद दोनों का घोल मिलकर नाखून पर लगाएं. इसे दो मिनट छोड़ दें. आपके नाखून चमकने लगेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Skin Care Tips: खाने ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज, जानें यूज करने का तरीका
Health Tips: क्या है बच्चों में फैलने वाली टोमैटो फ्लू बीमारी? जानिए लक्षण और बचाव