Benefits of Cherries: चेरी को डाइट में शामिल करने के 7 फायदे, आसपास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां
Health Benefits of Cherries: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चेरी कई समस्याओं का रामबाण इलाज है. इसमें मौजूद औषधीय गुण आपको कई बीमारियों से बचाते हैं. जानिए इसे खाने के 7 फायदे-
Benefits of Cherries: चेरी को सबसे फायदेमंद फलों में से एक माना जाता है. चेरी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. वहीं इसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे थाइमिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, नियासिन, फोलेट, आयरन और कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा होती है. चेरी में मौजूद औषधीय गुण आपको कई बीमारियों से बचाते हैं. जानिए इसे खाने के फायदे-
नींद न आने की समस्या दूर होगी
चेरी में एक हार्मोन होता है जिसे मेलाटोनिन कहते हैं. ये नींद से जुड़ी समस्या को दूर करता है. इन्सोमनिया की समस्या में इसका सेवन फायदेमंद होगा.
वेट लॉस में मददगार
अगर आप वजन कम करना चाह रहे हैं, तो चेरी को डाइट में शामिल करें. इसमें कम कैलोरी होती है जिससे वेट लॉस में मदद मिलेगी. एक कप चेरी में 100 से भी कम कैलोरी होती है.
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में
चेरी में अच्छी मात्रा में पौटैशियम होता है. इसलिए ये शरीर से अत्यधिक सोडियम कॉन्टेंट को हटाने में और ब्लड प्रेशर लेवल को बैलेंस करने में मदद कर सकती है.
हृदय रोगों का खतरा कम होगा
चेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हैं, बीपी को रेगुलेट करते हैं और उन फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं जो सूजन पैदा कर सकते हैं.
कब्ज की समस्या में
कब्ज की समस्या में भी चेरी का सेवन फायदा पहुंचाता है. चेरी में मौजूद फाइबर पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं.
स्किन के लिए
स्किन के लिए भी चेरी का सेवन फायदेमंद है. चेरी में पॉलिफिनॉल्स होते हैं जिससे त्वचा को हाइड्रेटेड, कोमल और मुलायम बनाए रखने में मदद मिलती है.
बालों की ग्रोथ के लिए
बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो चेरी का सेवन करें. बालों की ग्रोथ के लिए इसका सेवन अच्छा है. चेरी में मौजूद औषधीय गुण बालों को मजबूती देते हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या दूर होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.