Jaggery After Food: बड़े बुजुर्ग क्यों कहते हैं खाने के बाद गुड़ जरूर खाना चाहिए? आप भी जान लें फायदे
Benefits Of Jaggery After Meal: खाने के बाद कुछ लोग गुड़ जरूर खाते हैं. बड़े बुजुर्ग मिठाई और चॉकलेट्स नहीं बल्कि गुड़ खाकर सेहतमंद रहते थे. जानिए खाने के बाद गुड़ खाने की सलाह क्यों दी जाती है.
![Jaggery After Food: बड़े बुजुर्ग क्यों कहते हैं खाने के बाद गुड़ जरूर खाना चाहिए? आप भी जान लें फायदे Benefits Of Jaggery After Food How Much Jaggery To Eat Everyday Gud Ke Fayade Jaggery After Food: बड़े बुजुर्ग क्यों कहते हैं खाने के बाद गुड़ जरूर खाना चाहिए? आप भी जान लें फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/35c70299ea2370c7af5fb73a1433abb81666263237236141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Time To Eat Jaggery: दादी-नानी के जमाने में लोग खाना खाने के बाद गुड़ जरूर खाते थे, लेकिन अब मार्केट में न जाने कितनी तरह की मीठी चीजें मिलने लगी हैं. यही वजह है कि आजकल के लोग न तो खुद गुड़ खाना पसंद करते हैं और न ही बच्चों को खिलाते हैं. हालांकि घर के बड़े-बुजुर्ग आज भी खाने के बाद गुड़ खाने की सलाह देते हैं. खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन करने से कई फायदे मिलते हैं. गुड़ खाने में मीठा और काफी स्वादिष्ट होता है. इससे शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है. खाने के बाद गुड़ खाने से पाचन में मदद मिलती है. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों को भी गुड़ दूर भगाता है.
खाने के बाद क्यों खाते हैं गुड़
वैसे तो आप कभी भी गुड़ खा सकते हैं, लेकिन खाने के बाद गुड़ खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है. इससे भोजन को पचाने में आसानी होती है. गुड़ में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो लोग रोजाना गुड़ खाते हैं उनका पेट स्वस्थ रहता है और चेहरे पर ग्लो भी आता है. बच्चों और बुजुर्गों को गुड़ जरूर खाना चाहिए.
गुड़ खाने के फायदे
1- पाचन में मदद करे- खाना खाने के बाद रोजाना गुड़ खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है इससे पेट में गैस, बदहजमी और अपच की समस्या नहीं होती. गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व भोजन को पचाने में सहायता करते हैं. जो लोग खाने के बाद कुछ मीठा खाते हैं उन्हें अन्य चीजों की बजाय गुड़ खाना चाहिए.
2- हड्डियों को बनाए मजबूत- गुड़ खाने से शरीर को भरपूर कैल्शियम मिलता है. इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. बच्चों को गुड़ जरूर खिलाना चाहिए. खाने के बाद रोजाना गुड़ खाने से मांसपेशियों का भी दूर हो जाता है.
3- खून की कमी दूर- गुड़ आयरन का अच्छा सोर्स है. शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए गुड़ जरूर खाएं. इससे लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ती है. हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए भी गुड़ खाना चाहिए. गुड़ खाने से तुरंत एनर्जी भी मिल जाती है. भोजन के बाद गुड़ खाने से शरीर एक्टिव बनता है.
4- वजन घटाए- खाने के बाद गुड़ खाने से मोटापा भी कम होता है. गुड़ में भरपूर पोटैशियम पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म तेज बनाता है. खाने के बाद गुड़ खाने से काफी देर तक कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है. वहीं गुड़ चीनी और अन्य मीठी चीजों के मुकाबले ज्यादा अच्छा है.
5- इम्यूनिटी बढ़ाए- गुड़ में जिंक और विटामिन सी भी पाया जाता है. जिससे इम्यूनिटी मजबूत बनती है. रोजाना गुड़ खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इससे शरीर बीमारियों से दूर रहता है. गुड़ खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और सर्दी जुकाम का खतरा कम होता है.
ये भी पढ़ें: Organic Face Pack: दिवाली की सफाई हो गई हो तो जरा चेहरे को भी चमका लें, इस ऑर्गेनिक फेसपैक से आएगा निखार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)