Benefits Of Watermelon: घर पर बनाएं तरबूज से कूल रिफ्रेशिंग वॉटरमेलन जूस, जानें रेसिपी
Watermelon Juice Recipe: आज हम आपको बड़े बड़े रेस्तंरा में मिलने वाले इस ड्रिंक की रेसिपी को शेयर कर रहे हैं. जिससे आप बाहर का मजा घर में ही बिना ज्यादा खर्च किएं उठा सकते हैं.
![Benefits Of Watermelon: घर पर बनाएं तरबूज से कूल रिफ्रेशिंग वॉटरमेलन जूस, जानें रेसिपी Benefits Of Watermelon: : how to make watermelon juice recipe Benefits Of Watermelon: घर पर बनाएं तरबूज से कूल रिफ्रेशिंग वॉटरमेलन जूस, जानें रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/5b2eb03a137534427c948f449f4308db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watermelon Juice Recipe: गर्मियों (Summer)के मौसम में इच्छा होती है कि जितना भी पेय पदार्थ मिल जाए मजा आ जाए. खाने की तो कुछ इच्छा ही नहीं होती और ऐसे में अगर हम आपको एक कूल और रिफ्रेशिंग वॉटरमेलन जूस(Watermelon Juice) से अवगत कराएं तो. जी हां, आज हम आपको बड़े बड़े रेस्तंरा में मिलने वाले इस ड्रिंक की रेसिपी को शेयर कर रहे हैं. जिससे आप बाहर का मजा घर में ही बिना ज्यादा खर्च किएं उठा सकते हैं.
इस मौसम में खरबूज, तरबूज, खीरा, ककड़ी जैसे फल रोजाना खाने से सेहत को फायदा ही पहुंचाते हैं. वहीं, इस तपती धूप में कहीं बाहर जानें की भी इच्छा नहीं होती. गर्मी में कोल्ड काॅफी, लस्सी, मैंगोशेक जैसे ड्रिंक काफी पाॅपुल्यर है. पर आज हम आपको इसके अलावा तरबूज से जूस बनाने का तरीका बताएंगे. जाहिर सी बात है कि तरबूज खा खाकर अब आप बोर हो गए होंगे इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं तरबूज से जूस बनाने की नई रेसिपी. जो काफी टेस्टी भी है.
सामग्री
तरबूज के क्यूब्स 5 कप
3 चम्मच नींबू का रस
2 चुटकी काली मिर्च
आधा इंच अदरक का टुकड़ा
10 पुदीने की पत्ती
बनाने की विधि
सबसे पहले तरबूज को अच्छी तरह धो लें. अब इसे ठंडा होने के फ्रिज में रख दें. फिर इसे बीच से काटें और अलग अलग पीस कर दें. अब हो सके तो इसके सारे बीज निकाल दें. अब इसे ब्लेंडर में डालें और अगर यह मीठा नहीं है तो इसमें चीनी डाल कर ब्लैंड कर लें. अब इसमें नींबू का रस डालें और ब्लैंड कर दें. आपका जूस तैयार है. इस जूस को ठंडा ही सर्व करें. या इसमें आइसक्यूब्स क्रश करके डालें. और पुदीने के पत्ते से गार्निश कर के सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Mango Lassi Recipe: गर्मी से राहत दिलाएगी मैंगो लस्सी, जानें पंजाबी स्टाइल में बनाने का तरीका
Tea Addiction: इन तरीकों से ज्यादा चाय पीने की आदत पर लगाएं कंट्रोल, सेहत पर पड़ सकता है बूरा असर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)