Black Chickpea Benefits: काले चने (kale chane) को सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी नियमित अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. काले चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मिनरल्स और सभी तरह के विटामिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम  भी पाया जाता है. 


वजन कम करने में होता है फायदेमंद 


एक्सपर्ट का मानना है कि वजन कम करने के लिए प्रोटीन का सेवन सबसे ज्यादा जरूरी होता है. वहीं प्रोटीन की इस जरूरत को पूरा करने के लिए काला चना एक अच्छा विकल्प है. डाइट में काले चने को शामिल कर के न सिर्फ वजन को कम किया जा सकता है बल्कि इसके सेवन से कई और शारीरिक दिक्कतों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. 


प्रोटीन सप्लीमेंट का एक अच्छा विकल्प है काला चाना 


आजकल लोग व्यायाम या जिम करने के बाद प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं ताकि शरीर में प्रोटीन की मात्रा भरपूर रहे. काला चना इन प्रोटीन सप्लीमेंट का प्राकृतिक विकल्प है. अगर आप एक मुट्ठी चना रोज खाएं तो आपको बाहर से प्रोटीन सप्लीमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और काला चना अंकुरित कर खाने के बाद यह और ज्यादा असर करता है. 


आपके शरीर के कोलेस्ट्रॉल को करता है कम 


काला चना शरीर में कोलेस्ट्रॉल को भी इकट्ठा नहीं होने देता है. इसके खाने से मिलने वाली फैट ट्राइग्लिसराइड भी काले चने से खत्म होता है. ये एक ऐसा फैट है जो खून में मिल जाता है. ऐसे में काले चने का फाइबर वसा के साथ जुड़ जाता है और स्टूल (मल ) के साथ बाहर हो जाता है. इस तरह से फैट बॉडी में रुक ही नहीं पाती है और शरीर सेहतमंद रहता है. 


काला चना खाने से मोटापा होता है कम 


काले चने की वजह से कोलेस्ट्रॉल शरीर में रुक ही नहीं पाती है. और एक कारण यह भी है कि अमूमन यह देखा जाता है कि मोटापा जरूरत से ज्यादा खाना खाने से बढ़ता है, ऐसे में एक भिगोया हुआ चना खाने से पेट काफी देर तक भरा हुआ रहता है और भूख कम लगती है. इससे आप एक्स्ट्रा खाना नहीं खा पाते हैं जिससे वजन कम बढ़ता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:


Health and Fitness Tips: जरूरत से ज्यादा पानी पीना बिगाड़ सकता है आपकी सेहत, जानें


Health Care Tips: डबल चिन और झुर्रियों से पाएं छुटकारा, घर पर ऐसे करें Facial Yoga