Easy Snacks Recipes: बदलती लाइफस्टाइल और तेज होती जिंदगी में कई बार हम प्रॉपर खाना खाने का समय भी नहीं निकाल पाते. ऐसे में हमें कई बार मजबूरन बाहर का खाना खाना पड़ता है. लेकिन लंबे समय तक खाया गया बाहर का खाना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का मन करता है, ऐसे में बाहर की बजाय आप घर पर ही कुछ चटपटा ईजी स्नैक्स बना सकते हैं जो आपकी क्रेविंग को शांत करने में आपकी मदद करेगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्रेड से बनने वाले कुछ बेहद आसान रेसिपी जो आप घर पर आसानी से बना कर इंजॉय कर सकते हैं.
1.ब्रेड रोल
शाम के चाय की चुस्की के साथ ब्रेड रोल मिल जाए, तो मजा दुगना हो जाता हैं. ब्रेड रोल एक ऐसी रेसिपी है, जो हर कोई बड़ी चाव के साथ खाता है. ब्रेड रोल बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट होते हैं. आप इन्हें अपने छुट्टियों के दौरान अपने परिवार या मेहमानों के लिये बना सकते हैं.
2.ब्रेड मसाला
बचे हुए ब्रेड स्लाइस और पाव भाजी मसाले के साथ बनाई जाने वाली लोकप्रिय मसालेदार और स्वादिष्ट स्नैक रेसिपी हैं.आम तौर पर इसे स्ट्रीट फूड के रूप में परोसा जाता है, लेकिन इन दिनों फाइन डाइन रेस्तरां में भी परोसा जाता है.इसे बनाना बहुत आसान है क्योंकि इसमें मुश्किल से कुछ मिनट लगते हैं.
पनीर ब्रेड रोल्स
ब्रेड पनीर रोल्स शायद सबसे आसान और तेज़ स्नैक है जिसे आप कुछ ब्रेड स्लाइस और पनीर भरकर बना सकते हैं. इसे टी टाइम स्नैक्स के साथ लोग बहुत ज्यादा इंजॉय करते हैं. खासतौर पर बच्चे से बहुत ही चाव से खाते हैं. यह फायदेमंद भी है क्योंकि इसमें पनीर की स्टफिंग की जाती है.
ऐसे तो ब्रेड से बहुत सारी रेसिपीज बनाई जा सकती है लेकिन यें कुछ पॉपुसर रेसिपीज है जो अधिकतर घरों में बनाई जाती है.
ये भी पढ़ें