Cheese Garlic Bread Recipe: बच्चों से लेकर बड़ों तक को चीज गार्लिक ब्रेड(Cheese Garlic Bread ) काफी पसंद है. पर इसे बार बार बाहर जाकर पैसे खर्च कर खाना पॉसिबल नहीं है. इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही चीज गार्लिक ब्रेड की रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे आप बिना झंझट के ही घर पर तैयार कर सकते हैं. जी हां, लाजवाब स्वाद वाली इस रेसिपी को बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है जितना आप सोच रहे होंगे तो चलिए जानते हैं चीज गार्लिक ब्रेड को आप घर पर ही कैसे तैयार(Recipe) कर सकते हैं.
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
तेल
लहसुन की कलियां
नमक
मक्खन
चिली फ्लैक्स
चीज क्यूब्स
धनिया
ब्रेड
मोजेरेला चीज
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने का तरीका
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन को छील लें. अब एक पैन में तेल गरम कर के इसमें छीले हुए लहसुन को डालें और नमक डालें. अब लहसुन को ब्राउन होने तक भून लें. अब इसे थोड़ा ठंडा कर के मिक्सी में पीस लें. फिर इसमें मक्खन, चिली फ्लैक्स, ओरिगैनो, चीज क्यूब्स और धनिया को डाल कर मिक्स कर के एक बार और ब्लैंड कर लें. इसका एक थिक पेस्ट तैयार हो जाएगा.
अब ब्रेड स्लाइस पर इस तैयार किए हुए पेस्ट को स्प्रेड करें और फिर मोजरेला चीज को भी स्प्रेड करें और फिर इसे माइक्रोवेव में ग्रील करें. अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है तो आप तवे को गर्म कर के मक्खन डालें और पेस्ट लगे ब्रेड को तवे पर रख दें. अब इसे मीडियम आंच पर कुछ देर के लिए सेंक लें. लीजिए तैयार है आपका चीजी गार्लिक ब्रेड़
Arhar Dal Tadka Recipe: दाल की जान है ये खूशबूदार तड़का, एक बार जरूर घर पर करें ट्राई