Christmas 2021 Cookies Recipe: 25 दिसंबर को आने में कुछ ही दिन बचे हैं. इस खास दिन भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार (Christmas 2021) मनाया जाता है. ऐसे में लोगों ने इसका तैयारी शुरू कर दी है. इस खास मौके पर जिंगल्स गाए जाते हैं और तरह-तरह के केक (Cake Recipes) भी बनाएं जाते हैं. आप इस मौके पर बच्चों के लिए क्रिसमस कुकीज़ (Christmas Cookies) बना सकते हैं. यह बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी होता है. इसे आप घर पर बेहद कम समय और आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि और सामग्री (Christmas Cookies Recipe) के बारे में-


क्रिसमस कुकीज़ बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
बटर-100 ग्राम
कैस्टर शुगर-120 ग्राम
अंडा-1
सोक्ड फ्रूट्स-150 ग्राम
मैदा-150 ग्राम
वनीला एसेंस-4 से 5 बूंद
 बेकिंग सोडा-1 चम्मच


ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे मेथी मटर मलाई की सब्जी, ये है सिंपल रेसिपी


क्रिसमस कुकीज़ बनाने की विधि-
-क्रिसमस कुकीज़ बनाने के लिए सबसे पहले मक्खन, क्रीम, चीनी सभी को मिक्स कर दें.
-इसके इसे फूल जाने तक मिलाते रहे.
-इसके बाद अंडा मिलाएं और फिर मक्खन और चीनी मिक्स करें.
-इसके बाद इसमें क्रीम बटर में और शुगर मिलाएं.
-फिर इसमें  वनीला एसेंस डालें और मिलाएं.
-आखिर में इसमें मैदा मिलाएं और बेकिंग सोडा मिलाएं कुकीज़ हो तैयार कर लें
-इसके बाद इसे अपने अनुसार शेप दें और 180 डिग्री पर बेक करें.
-आपका क्रिसमस कुकीज़ तैयार है. इसे सर्व करें.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च में दावा, कोरोना की दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी ओमिक्रोन का खतरा


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.