Christmas 2021 Plum Cookies Recipe: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया बड़े धूमधाम से क्रिसमस  (Christmas 2021) का त्योहार मनाएगी. लेकिन, क्रिसमस  (Christmas) का नाम सुनते ही सांता क्लॉज, ढेर सारे गिफ्ट्स (Christmas Gifts) और केक (Christmas Cakes) का ख्याल सबसे पहले मन में आता है. ऐसे में लोगों ने इसका तैयारी शुरू कर दी है. इस खास मौके पर जिंगल्स (Christmas Jingles) गाए जाते हैं और तरह-तरह के केक (Cake Recipes) भी बनाए जाते हैं. बच्चों के मन में इस त्योहार को लेकर बहुत उत्साह रहता है. तो चलिए क्रिसमस की खुशियों को दोगुना करने के लिए हम आपको प्लम केक (Christmas Special Plum Cake Recipe) कि बेहद आसान रेसिपी बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि-


क्रिसमस स्पेशल प्लम केक बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
प्लम स्लाइस-1/2 कप
अंडे-3
मक्खन-1/2 कटोरी
चीनी-1/2 कप
लेमन जेस्ट-1
बेकिंग पाउडर-1/3 चम्मच
मैदा-1 कप


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: डैमेज स्किन को करना चाहते है Repair, इस फेस मास्क का करें इस्तेमाल


क्रिसमस स्पेशल प्लम केक बनाने की विधि-
-क्रिसमस स्पेशल प्लम केक बनाने के लिए सबसे पहले आप ओवन को 325 डिग्री पर Preheat के लिए डाल दें.
-इसके बाद एक कटोरी लें और उसमें चीनी और बटर डालकर मिक्स करें.
-वहीं दूसरे बर्तन में 3 अंडे और लेमन जेस्ट डालकर मिक्स करें.
-अब बटर वाली कटोरी में मैदा और बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स कर दें.
-अब इन दोनों को मिक्स करके केक ट्रे में डालें.
-ऊपर से प्लम को बटर में भिगोकर सजाएं.
-इसके बाद 40 मिनट तक केक को बेक करें.
-इसके बाद ऊपर से चाहें तो बटर वाला प्ले स्लाइट्स और लगाकर सजाएं.
-इसके बाद आप इसे फ्रिज में डालकर ठंडा होने दें.
-आपका क्रिसमस स्पेशल प्लम केक तैयार है.


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा का बेहतर ख्याल रखने के लिए ट्राई करें यह फेस मास्क, जानें इसे बनाने का तरीका


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.