एक्सप्लोरर
No Bake Cake Recipe: पनीर और फ्रूट्स से बनेगा हेल्दी केक, बेकिंग शेकिंग का भी झंझट नहीं, बच्चे कहेंगे वंडरफुल
No Bake Recipe: गर्मियों में बच्चों खिलाइए टेस्टी पनीर एंड फ्रूट केक. खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए बेकिंग चेकिंग का झंझट नहीं है. टेस्ट में शानदार, सेहत के लिए फायदेमंद और बनाना भी है बहुत आसान.

ना बेक करने की झंझट न पकाने का टेंशन, ऐसे बनाएं पनीर फ्रूट केक
Source : Freepik
Paneer And Fruit No Bake Icecream Cake Recipe: गर्मियों में बच्चों की डिमांड होती है आइसक्रीम और मम्मियों की कोशिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा फल खा लें. यानी गर्मियों के मौसम में ऐसी किसी डिश की जरूरत होती है जो जिद्दी बच्चों की पसंद पर खरी उतरे और उन्हें कुछ हेल्दी खिलाने की मम्मियों की ख्वाहिश भी पूरी हो सके. इसका एक सबसे आसान तरीका है पनीर और फ्रूट्स से भरपूर आईसक्रीम केक. जो पनीर के प्रोटीन और फ्रूट्स के न्यूट्रिशन से भरपूर है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस केक को बनाने के लिए आपको न गैस ऑन करनी पड़ेगी. न बेकिंग का टेंशन लेना पड़ेगा. रेसिपी इतनी दिलचस्प है कि खुद बच्चे ही ये कह सकते हैं कि ‘मम्मी आप छोड़े हम खुद ही बना लेंगे’.
पनीर एंड फ्रूट आइसक्रीम केक की सामग्री
- केले
- किवी
- संतरे
- अंगूर
- स्ट्रॉबेरी
- मीठे बिस्किट का पैकेट
- पनीर
- व्हीप्ड क्रीम
- कंडेस्ड मिल्क
- बटर पेपर
पनीर एंड फ्रूट आइसक्रीम केक की रेसिपी
- छह से सात बिस्किट लेकर उन्हें मिक्सर में ग्राइंड करें. उन्हें तब तक पीसें जब तक कि वो महीन पाउडर में तब्दील न हो जाएं.
- इसी मिक्सर में केले को भी मैश कर पीस लें. पिसे हुए केले से आपको बिस्किट के चूरे का आटा माड़ना है. जैसा रोटी के लिए माड़ा जाता है. आटा माड़ कर इसे ढंक कर साइड में रख दें.
- पनीर के पीसेज लें. इसे मिक्स मे डालें. साथ में कंडेस्ड मिल्क और व्हिप्ड क्रीम भी डाल लें. सबको एक साथ मिक्स कर लें. इन्हें तब तक मिक्स करना है जब तक क्रीमी टेक्स्चर नहीं आ जाता.
- अब एक बटर पेपर लीजिए. उस पेपर को ग्रीस कर लीजिए.
- इस पर बिस्किट के आटे की लोई रख कर बेलें. लेकिन आपको इसे गोल नहीं बेलना है इसे रेक्टेंगल शेप में बेलें.
- किसी बटर नाइफ की मदद से आटे की एजेस को स्मूद और बराबर कर लें.
- इस पर अब पनीर की क्रीम को स्प्रैड करें. क्रीम की लेयर को थोड़ा थिक रख सकते हैं.
- आपने जो जो भी फ्रूट्स लिए हैं उन्हें एक के बाद एक लाइन जमाते जाएं.
- अब आपको धीरे धीरे इनका रोल बनाना है. बिस्किट की लेयर को फोल्ड कर रोल बनाएं. बटर पेपर से रोल को सपोर्ट करते जाएं. इससे रोल टूटेगा नहीं और क्रेक भी नहीं आएंगे.
- रोल को बटर पेपर से पैक करके थोड़ी देर फ्रिज या फ्रीजर में रखें.
- जब ये अच्छे से जम जाए तब बटर पेपर हटाकर स्लाइज काटें और सर्व करें.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion