Reasons Of Craving For Spicy Food: तीखा खाना किसे पसंद नही होता. चटपटी डिश, मसालेदार व्यंजन खाने का स्वाद बढ़ा देते हैं. किसी भी भारतीय घर में अगर खाना बनता है तो स्वाभाविक है कि उसमें अधिकतर तीखी डिशेज ही मिलेंगी. फास्ट फूड (Fast Food) के प्रचलन के बाद से तो मसालेदार और तीखे खाने के मार्केट में एक उभार आया है जिससे लोगो के अंदर खाने की क्रेविंग (Craving) बढ़ती है.


हालांकि अगर आपको तीखे खाने की क्रेविंग बढ़ती जा रही है तो यह आपके लिए अच्छे संकेत नही है. लगातार तीखे खाने की क्रेविंग आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. यह कई बीमारियो का संकेत भी है. इसलिए हम आपको आज ऐसे कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपकी लगातार तीखे खाने की क्रेविंग के पीछे क्या राज है.


टेंशन


लगातार टेंशन में रहने के चलते आपको तीखे खाने की क्रेविंग या इच्छा हो सकती है. तीखे खाने में केमिकल कैप्सैसिन पाया जाता है जो टेंशन के समय आपको राहत दे सकता है. टेंशन या तनाव के समय तीखा खाने से राहत मिलती है जो बहुत आरामदायक होती है.


प्रेगनेंसी


प्रेगनेंसी एक ऐसा समय होता है जब आपको बहुत कुछ खाने की इच्छा होती है. इस समय महिलाएं खट्ठा और तीखा खाना पसंद करती है. इसलिए अगर किसी महिला को तीखा खाने की क्रेविंग हो रही है तो यह प्रेगनेंसी के लक्षण भी हो सकते है.


स्वास्थ्य में बदलाव


मौसम के हिसाब से हमारी बॉडी अपनी आदतें बदलती रहती है. सर्दियो में अक्सर लोग सर्दी खांसी की समस्या से जूझते हैं. इसी समस्या से निपटने के लिए तीखा खाना एक अच्छा ऑपशन हो सकता है. इसलिए तीखा ज्यादा खाने की इच्छा हो रही है तो एक बार डॉक्टर से परामार्श जरूर करें.


बॉडी का टेंपरेचर बढ़ना


यदि बॉडी का टेंपरेचर बढ़ रहा है तो इसका रिलेशन आपके मसालेदार तीखे खाने से भी हो सकता है. तीखे खाने में उपयोग किए जाने वाले मसाले के चलते अक्सर बॉडी का टेंपरेचर बढ़ जाता है. और आपको पसीना आने लग जाता है. इसलिए अगर आपकी बॉडी का टेंपरेचर बढ़ रहा है तो तीखा खाना आपके लिए बड़ा ही अच्छा रहेगा.


बॉडी मास्क इंडेक्स का बढ़ना


अगर आपकी बॉडी का मास्क इंडेक्स बड़ा रहा है तो आपको मसालेदार तीखा खाने की इच्छा बढ़ा सकती है. और अगर आप  इस समस्या से पीड़ित है तो आपको आपके शरीर पर ध्यान देने की जरूरत है.


ज्यादा तीखा खाना भी सेहत के लिए अच्छा नही होता. इसलिए आप सभी बातो को ध्यान में रखकर तीखा खाना खाए. औऱ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.


ये भी पढ़ें


आलू नहीं बल्कि दाल का यह समोसा, शाम की चाय के साथ बेहद टेस्टी लगेगा ये स्नैक


https://www.abplive.com/lifestyle/religion/hariyali-teej-2022-date-when-is-hariyali-teej-2022-muhurt-significance-puja-vidhi-sinjara-2138914/amp